इस संप्रेक्षण गृह में बच्चों को दी जा रही हैं विशेष सुविधाएं, पढ़ाई से लेकर खेलकूद तक का रखा जा रहा ख्याल

admin

इस संप्रेक्षण गृह में बच्चों को दी जा रही हैं विशेष सुविधाएं, पढ़ाई से लेकर खेलकूद तक का रखा जा रहा ख्याल

Moradabad: राजकीय संप्रेक्षण गृह, किशोर और बाल अपराधियों के लिए बनी एक जगह है. इन गृहों में बाल अपराधियों को रखा जाता है और उन्हें भोजन, खेल मैदान और काउंसलिंग की सुविधा दी जाती है. इन गृहों में रहने वाले बच्चों को ऐसा माहौल दिया जाता है ताकि वे खुद को अपराधी न समझें. यूपी के मुरादाबाद में भी राजकीय संप्रेषण गृह है, जहां पर काफी बच्चे रखे गए हैं. ये संप्रेषण गृह इन सभी बच्चों की एजुकेशन के साथ ही उन्हें वोकेशनल, फिजिकल समेत कई प्रकार की ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बना रहा है.बच्चों को बना रहे आत्मनिर्भरसंप्रेषण गृह किशोर मुरादाबाद के अधीक्षक मुकेश कुमार चौधरी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि हम बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का भरपूर प्रयास करते हैं. इसके लिए उन्हें एजुकेशन देते हैं, फिजिकल और वोकेशनल ट्रेनिंग भी देते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास 12वीं क्लास तक के शिक्षक आ रहे हैं जो बच्चों को पढ़ा रहे हैं. उन्होंने ये भी बतायी कि हमारे पास बेसिक शिक्षा विभाग से भी अध्यापक आ रहे हैं और माध्यमिक शिक्षा विभाग से भी. ये सभी बच्चों को शिक्षित करने का काम करते हैं.यह रहता है सुबह से शाम तक का शेड्यूलसुबह नित्य कर्म करने के बाद बच्चे योग शुरू कर देते हैं. योगा करने के बाद नाश्ता होता है. इसके बाद 8:30 बजे से बच्चों की पढ़ाई- लिखाई की क्लास शुरू हो जाती है. ये 1:00 बजे तक चलती रहती है. इसके बाद खाना होता है और फिर वोकेशनल ट्रेनिंग शुरू कर देते हैं. फिर बच्चे 4:00 बजे खेलना शुरू कर देते हैं, फिर खाना होता है. फिर अपना वह मनोरंजन करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे कमजोर हैं उनके लिए हम अलग से क्लासेज चलाते हैं. जिससे वह भी हर विषय में तेज हो सकें और आत्मनिर्भर बन सकें. इस प्रकार सुधार गृह में बच्चों को हर तरह की सुविधाएं और माहौल दिया जा रहा है ताकि वे यहां से निकलकर अच्छे नागरिक बनें.FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 13:42 IST

Source link