फर्रुखाबाद: दीपावली पूजन के लिए लोग तमाम तरह के विधि-विधान अपनाते हैं. उन्हीं में एक विधान यह भी है कि कुछ लोगों की मान्यता है कि एक ऐसा पौधा है जिसके बिना दिवाली पूजा अधूरी रहती है. कमल के फूल की तरह दिखने वाले इस पौधे के विष्णु कमल कहा जाता है. यह बहुत छोटा नन्हा पहाड़ी पौधा होता है. दिवाली में वैसे भी कमल के फूल की पूजा का महत्व है. उसके साथ ही इस विष्णु कमल का भी बड़ा महत्व है. इस वजह से नर्सरी में इस पौधे की भी अच्छी खासी डिमांड है.फर्रुखाबाद में कायमगंज की कुछ नर्सरी पर इनडोर गार्डनिंग के लिए उपयोग होने वाले ये पौधे आसानी से उपलब्ध हैं. यह बिल्कुल ऐसा दिखता है जैसे हरे रंग का कमल का फूल हो. छोटे छोटे गमलों में लगे इन लक्ष्मी कमल पौधों की दीपावली पर अच्छी मांग है. इसके अलावा विष्णु कमल, मूनस्टोन जैसे सजावटी पौधे भी धार्मिक और वास्तु दोष निवारक विशेषता के कारण डिमांड में हैं.फर्रुखाबाद में भी इस पौधे को खरीदने के लिए नर्सरी में लोगों की भीड़ पहुंच रही है. यह नर्सरी फर्रुखाबाद के आवास विकास में मौजूद है. इसके संचालक ने बताया कि यह पौधा काफी शुभ माना जाता है. दीपावली के पर्व पर इस पौधे की पूजा भी की जाती है. मुख्य रूप से यह पौधे दो प्रकार के होते हैं. विष्णु कमल और लक्ष्मी कमल. इन दोनों की काफी बिक्री भी हो रही है.फ़र्रुखाबाद मार्ग पर स्थित गांव पपड़ी और बरझाला की कुछ नर्सरी पर लोग लक्ष्मी कमल खरीदते दिखे. दीपावली के पहले से ही लक्ष्मी कमल और विष्णु कमल जैसे पौधे इस क्षेत्र में उपलब्ध हैं. इन पौधों की कीमत भी साइज के अनुसार 100 रुपये से 200 और 400 रुपये तक होती है. दीपावली पर इनकी जमकर खरीद की जाती है.FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 16:42 IST