विकल्प कुदेशिया/बरेली: झुमका सिटी बरेली में यूं तो बहुत से यूनीक रेस्टोरेंट्स का कॉन्सेप्ट संचालित हो रहा है.अगर आप भी हरियाली के साथ-साथ किसी पार्क में पेड़ों के बीच चाट खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि बरेली के गांधी उद्यान में दी डाइन गार्डन (The dine garden) चाट सरोवर रेस्टोरेंट है, जिसकी खासियत ही यह है कि यहां चारो तरफ हरियाली ही हरियाली है.
यहां की सुंदरता लोगों को करती है आकर्षितइसकी सुंदरता को देख लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. यहां पर मिलने वाली डिशेस में चाट की कई वैरायटी उपलब्ध है. साथ ही साथ यहां की राज कचोड़ी और क्लासिक समोसे का स्वाद लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है. ये रेस्टोरेंट लोगों के लिए सुबह 4:00 से रात 9:00 बजे तक खुलता है.
घूमने की है जबरदस्त फैसिलिटीइसके अलावा यहां पर घूमने की फैसिलिटी भी है, जिससे कि लोग यहां कि सुंदरता का लुफ्त उठा सकें और साथ में यहां तीन हट भी बनवाएं गए हैं. जिनमें एक हट में लोग पार्टी या सेलिब्रेशन का अयोजन कर सकते हैं.
चाट सरोवर रेस्टोरेंट के जर्नल मैनेजर विजय गुर्जर ने लोकल 18 से बताया कि यह रेस्टोरेंट हर तरफ से हरियाली के बीच बना है. यह डायन गार्डन का ही एक यूनिट है. यहां आने वाले सभी लोगों को चाट सरोवर रेस्टोरेंट काफी आकर्षित करता है. साथ ही साथ यहां का खाना भी लोगों को काफी ज्यादा स्वादिष्ट और टेस्टी लगता है.
यहां का चाट लोगों को है बेहद पसंदचाट सरोवर रेस्टोरेंट में मिलने वाली चाट का आनंद आप हरियाली के बीच बैठकर ले सकते हैं जो की आने वाले ग्राहकों को साफ सफाई के माध्यम से या जाता है. यहां लोग बहुत ही चाऊ से चाट खाना पसंद करते हैं.
जानें इस रेस्टोरेंट की खासियतयहां चारों तरफ हरियाली में बने चाट सरोवर रेस्टोरेंट के जर्नल मैनेजर ने बताया कि इसकी खासियत है कि ये पूरी तरह से हरीयाली के बीच बना है. यहां लोग टहल कर खुली हवा का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके साथ-साथ यहां 3 हट भी बनाए गए हैं. जिनमें एक हट लोगों की मोज मस्ती के साथ-साथ बड़ी पार्टी को आयोजित करने के लिए भी बनाया गया है. आप भी इस डाइन गार्डन रेस्टोरेंट में आकर अपने परिवार मित्र के साथ शीशे के केबिन में हरियाली को देखते हुए एयर कंडीशन की हवा खाते हुए भोजन का आनंद ले सकते हैं.
जानें खाने की कितनी है वैरायटीदी ओपन डाइन चाट सरोवर रेस्टोरेंट में हरियाली के साथ-साथ यहां का खाना भी लोगों को काफी स्वादिष्ट लगता है. यहां मिलने वाली हर वैरायटी की चाट लोगो को काफी पसंद आती है. इसके अलावा यहां के खाने की वैरायटी में राज कचोड़ी, सबसे ऊपर आती है जो कि यहां की एक स्पेशल डिश के रुप में भी जानी जाती है. इसी के साथ यहां मिलने वाला क्लासिक समोसा भी सबसे ज्यादा स्वादिष्ट है.जो कि पूरे बरेली में समोसे का ये स्वाद कही नहीं मिलेगा. डाइन गार्डन चार्ट सरोवर रेस्टोरेंट पूरी तरह से प्योर वेज खाने की वैरायटी अपने आने वाले ग्राहकों के लिए प्रस्तुत करता है. साफ सफाई हाइजीन की पूरी व्यवस्था के साथ आने वाले ग्राहकों के लिए सभी चीजों की व्यवस्था रेस्टोरेंट के द्वारा कर रखी गई है. इसी के साथ यहां पर पार्क की सुविधा भी उपल्ब्ध है.जहां बच्चे खेल कूद मौज मस्ती के साथ अपना समय व्यतीत कर सकते हैं.
जानें ग्राहकों ने क्या बतायाचाट सरोवर रेस्टोरेंट में आए लोगों ने एक खास बातचीत के दौरान बताया कि वे यहां की हरियाली का लुफ्त उठाने आते हैं. इसके साथ साथ यहां की सुंदरता उन्हें काफी प्रभावित करती है. यहां का चाट वे काफी शौक से खाते हैं. साथ ही साथ चाट सरोवर रेस्टोरेंट की राज कचोड़ी लोगों को बहुत स्वादिष्ट लगती है. वे यहां काफी समय से यहां आ रहे है. चाट सरोवर रेस्टोरेंट में साफ सफाई के साथ-साथ हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखा जाता है.
Tags: Bareilly Big News, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly news, Local18FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 17:58 IST