धीर राजपूत/फिरोजाबादः फिरोजाबाद में वन विभाग द्वारा लगातार विलुप्त प्रजातियों को लेकर के काम हो रहा है. जिनमें पक्षी, जानवर और तितलियां भी शामिल है तथा दतौजी के नगर वन में तितलियों की संख्या को बढ़ाने के लिए यहां वन विभाग ने पौधे लगाकर तितलियों के लिए अच्छा वातावरण तैयार किया है. वहीं सूखे पड़े इस वन को हरा भरा कर दिया है. इसके बाद यह अब लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है और यहां अलग-अलग प्रजाति की सैकड़ों रंग बिरंगी तितलियां उड़ती हुई नजर आती है.क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारी पुनीता यादव ने बताया कि दतौजी गांव में नगर वन के नाम से एक वन तैयार किया गया है. जिसमें कई तरह की चीजे विकसित हो रही है. जहां पक्षियों और तितलियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस वन में अभी कुछ समय पहले कुछ ही तितलियां नजर आती थी. लेकिन अब वहां तितलियों के झुंड भी दिखाई देते हैं और तितलियां फूलों पर अठखेलियां करती हुई नजर आती है. जिनमे कई विलुप्त प्रजाति की तितलियां जैसे लूना कॉमन पीकॉक और बाइनर प्रजाति की तितलियां बढ़ती हुई दिखाई दे रही है जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है.पिकनिक स्पॉट भी हो रहा है तैयारवन विभाग अधिकारी पुनीता यादव ने कहा कि इस नगर वन में लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट के साथ-साथ और कई घूमने के पिकनिक स्पॉट तैयार हो रहे हैं. जहां हरे भरे वातावरण के साथ लोगों को सेल्फी प्वाइंट भी दिखाई देंगे. इसके अलावा लोगों को रंग बिरंगी तितलियों का नजारा भी देखने को मिलेगा. अभी से ही सुबह यहां लोग टहलने आते हैं और इस वन का पूरा आनंद उठाते हैं..FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 21:58 IST
Source link