इस महीने आपको खरीदनी है प्रॉपर्टी या वाहन तो यहां जानें शुभ मुहूर्त, आएगी सुख समृद्धि

admin

इस महीने आपको खरीदनी है प्रॉपर्टी या वाहन तो यहां जानें शुभ मुहूर्त, आएगी सुख समृद्धि



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में मांगलिक कार्यों के अलावा भी शुभ मुहूर्त पर खरीदारी करने का विधान है. लोग जब नई गाड़ी नई प्रॉपर्टी खरीदने हैं. तो उनके मन में यह विचार आता है कि क्यों ना इस कार्य को शुभ मुहूर्त में किया जाय. धार्मिक मान्यता के मुताबिक शुभ मुहूर्त में प्रॉपर्टी, जमीन, सोना, गाड़ी मोटर की खरीदारी करने से जीवन में समृद्धि और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि सितंबर माह में वह कौन से शुभ मुहूर्त है. जिसमें आप प्रॉपर्टी से लेकर वाहन तक की खरीदारी कर सकते हैं . तो चलिए जानते हैं

दरअसल अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सितंबर का माह चल रहा है और इस सितंबर के महीने में कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. इसके अलावा इस माह में रवि पुष्प योग का सहयोग भी बन रहा है. इसके अलावा कई शुभ मुहूर्त भी इस माह पढ़ रहे हैं. जिसमें जाता के प्रॉपर्टी और वाहन खरीद सकते हैं

प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त

7 सितंबर दिन गुरुवार अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र सुबह 10:25 से शाम 6:02 तक शुभ मुहूर्त है.

8 सितंबर दिन गुरुवार नवमी तिथि मृगशिरा नक्षत्र 6:02 से 12:09 तक शुभ मुहूर्त है

10 सितंबर दिन रविवार एकादशी तिथि रवि पुष्प योग शाम 5:06 से शाम 6:04 तक शुभ मुहूर्त है

14 सितंबर दिन बृहस्पतिवार अमावस्या तिथि पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र 5:06 से 6:06 शाम को शुभ मुहूर्त है

21 सितंबर दिन गुरुवार तिथि षष्ठी अनुराधा नक्षत्र सुबह 6:09 से शाम 3:06 तक सुबह मुहूर्त है

22 सितंबर दिन शुक्रवार सप्तमी तिथि जेष्ठा नक्षत्र 3:35 से शाम 6:10 तक शुभ मुहूर्त है

28 सितंबर दिन गुरुवार चतुर्दशी तिथि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र सुबह 6:12 से लेकर रात्रि 1:45 तक शुभ मुहूर्त है

29 सितंबर दिन शुक्रवार पूर्णिमा तिथि रेवती नक्षत्र 11:18 से 6:13 तक शुभ मुहूर्त है

सितंबर माह में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

6 सितंबर दिन बुधवार अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र शाम 3:27 से सुबह 6:02 तक शुभ मुहूर्त है

7 सितंबर दिन गुरुवार अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र सुबह 6:30 से शाम 4:14 तक सुबह मुहूर्त है

10 सितंबर दिन रविवार एकादशी तिथि पुष्प योग सुबह 6:03 से रात्रि 9:28 तक शुभ मुहूर्त है

17 सितंबर दिन रविवार तृतीया तिथि चित्रा नक्षत्र सुबह 11:08 से सुबह 6:07 तक शुभ मुहूर्त है

18 सितंबर दिन सोमवार तृतीया तिथि चित्रा नक्षत्र सुबह 6:07 से दोपहर 12:39 तक शुभ मुहूर्त है

20 सितंबर दिन बुधवार षष्ठी तिथि अनुराधा नक्षत्र शाम 2:59 से रात्रि 12:09 तक शुभ मुहूर्त है

21 सितंबर दिन गुरुवार सस्ती तिथि अनुराधा नक्षत्र सुबह 6:09 से शाम 2:14 तक शुभ मुहूर्त है

25 सितंबर दिन सोमवार एकादशी तिथि श्रवण नक्षत्र सुबह 11:55 से शाम 5:00 बजे तक शुभ मुहूर्त है

27 सितंबर दिन बुधवार त्रयोदशी तिथि शतभिषा नक्षत्र सुबह 6:12 से रात्रि 10:18 तक शुभ मुहूर्त है.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 10:19 IST



Source link