इस मार्केट में मिलते हैं सूटों के लेटेस्ट डिजाइन…सिर्फ 400 रुपये से होते हैं शुरू, पहनकर आएगा अप्सरा जैसा लुक

admin

इस मार्केट में मिलते हैं सूटों के लेटेस्ट डिजाइन...सिर्फ 400 रुपये से होते हैं शुरू, पहनकर आएगा अप्सरा जैसा लुक

लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत: सावन 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. ऐसे में बाजारों में अभी से ही भीड़ दिखने लगी है. खासतौर पर महिलाओं ने सावन के लिए स्पेशल कपड़े और चूड़ियां खरीदना शुरू कर दिया है. सावन के लिए शॉपिंग करनी है, तो आप लखनऊ शहर का सबसे पुराने चिकनकारी बाजार में भी जा सकते हैं. यह बाजार स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़ों से सजकर तैयार हो गया है. खासतौर पर लड़कियों के लिए इस बार हरे रंग का घेरदार फ्रॉक सूट और उसके साथ पैंट मार्केट में आई हैं.

सावन के लिए यहां से खरीदें सूटचिकनकारी बाजार चौक स्थित 50 साल से ज्यादा पुरानी ज्योतिर्मय साड़ी केंद्र के एडमिन ज्योतिर्मय अग्रवाल ने बताया कि सावन और तीज को लेकर पूरी मार्केट में साड़ियां, कुर्ते और सूट के नए-नए कलेक्शन आ गए हैं. यहां पर इन कपड़ों को लोग मात्र 400 रुपए से लेकर 2-3 हजार के अंदर खरीद सकते हैं. जिसको ज्यादा महंगे कपड़े लेने हो उनके लिए 40,000 रुपए तक के कपड़े यहां उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि उनकी लोकेशन चौक में श्री लस्सी के ठीक सामने है. गुरुवार को छोड़कर बाकी सभी दिन यह बाजार खुला रहता है.

सावन के लिए सूट के लेटेस्ट डिजाइनइस बार सावन और तीज पर घेरदार फ्रॉक सूट, हरे रंग की सिल्क, शिफॉन और चिकनकारी साड़ियों के साथ ही हरे रंग की शर्ट और लॉन्ग कुर्तियां और उनके साथ पैंट काफी ट्रेंड में है. वहीं, लड़कों और पुरुषों के लिए यहां चाइनीस कॉलर के कुर्ते और हरे रंग की हाफ आस्तीन की शर्ट काफी बिक रही है.

पूरे भारत में लखनऊ के कपड़ों की डिमांडलखनऊ के चिकनकारी कुर्ते पूरे भारत में फेमस हैं. लेकिन सिर्फ कुर्ते ही नहीं यहां के सूट और साड़ी भी लोग पसंद करते हैं. यूपी के अलावा अहमदाबाद और गुजरात की मार्केट के लिए भी यहां से कपड़े पैक होकर जाते हैं.

Tags: Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 13:50 IST

Source link