Last Updated:January 12, 2025, 23:00 ISTBareilly Temple : ये मंदिर भक्तों के संकट दूर करने की मान्यताओं के कारण प्रसिद्ध है.
बरेली. नाथ नगरी बरेली अपने प्राचीन मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध है. ऐसा ही एक मंदिर है बरेली के पीलीभीत रोड गार्डन सिटी में. इस संकट मोचन हनुमान मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां आए भक्तों के संकट भगवान बालाजी महाराज हर लेते हैं.
इस मंदिर में मंगलवार को भगवान बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए खूब भीड़ उमड़ती है. जबकि इसी मंदिर में शनिवार के दिन शनि देव महाराज के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है. मान्यताओं के मुताबिक, शनिवार को दर्शन करने से शनि देव महाराज की कृपा से शनि की दृष्टि कम होती है. शनिवार के दिन दर्शन करने से साड़ेसाती भी कम होती है.
बरेली के ब्लॉक रोड गार्डन सिटी के सामने मौजूद इस संकट मोचन हनुमान मंदिर के पुजारी ने लोकल 18 को बताया कि ये मंदिर भक्तों के संकट दूर करने की मान्यताओं से जाना जाता है. यहां हनुमान जी का दर्शन करने लोग काफी दूर-दूर से आते हैं.
क्या बोले भक्तइस मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने बताया कि वे यहां काफी समय से भगवान बालाजी महाराज की पूजा करने आ रहे हैं. बालाजी महाराज हमारे सारे कष्ट और सारी पीड़ा हर लेते हैं. यहां दर्शन करने लोग दूर-दूर से आते हैं. इस मंदिर में शनि देव महाराज की मूर्ति भी विराजमान है. मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव महाराज के दर्शन करने से शनि की दृष्टि कम होती है और शनि देव सभी की मनवांछित इच्छा पूर्ण करते हैं.