अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: यूं तो देश-दुनिया में कई ऐसे अद्भुत और अनोखे मंदिर हैं जो बेहद प्रसिद्ध हैं और लोग वहां बड़ी संख्या में जाते हैं. कुछ मंदिर अपनी अनोखी मान्यताओं को लेकर भी देश भर में जाने जाते हैं तो कुछ अपने अनोखे नाम की वजह से पहचाने जाते हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में वैसे तो कई प्रमुख ऐतिहासिक और पौराणिक मंदिर है लेकिन, यहां का समय देव मंदिर भी बेहद खास है. जितना खास इस मंदिर का नाम है उतनी ही इस नाम के पीछे की कहानी भी. तो चलिए आपको इसके नाम और मंदिर के महत्व की कहानी बताते हैं.कानपुर के समय देव मंदिर को लेकर मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति का समय ठीक न चल रहा हो तो वह इस मंदिर में जाकर मन्नत मान लें तो उनका अच्छा समय शुरू हो जाता है.ऐसे पड़ा समय देव मंदिर नामयह मंदिर कानपुर के नवाबगंज में स्थित है और लगभग 80 साल पुराना है. इस मंदिर के पीछे के नाम की बात की जाए तो इसके पीछे की कहानी कुछ ऐसी है कि कानपुर के रहने वाले एक व्यक्ति एक बार गुजरात गए थे. गुजरात में उन्होंने देखा कि वहां पर एक समय देव मंदिर है जहां लोग घड़ियां चढ़ाते हैं. इसके बाद जब वह कानपुर लौटे तो उन्होंने भी अपने इस मंदिर का नाम समय देव मंदिर रखा. तब से बड़ी संख्या में लोग इस मंदिर पर आने लगे और इस मंदिर की मान्यता दिन प्रतिदिन बढ़ती गई.मान्यता पूरी होने पर लोग चढ़ाते हैं घड़ीलोग इस मंदिर में आते हैं और यहां शिवलिंग में जल चढ़ाते हैं और पूजा करते हैं. यहां पर बाबा भोलेनाथ को समय देव के नाम से जाना जाता है. इतना ही नहीं जब लोगों की मान्यता पूरी हो जाती है तो लोग यहां पर घड़ी चढ़ाते हैं. यहां जब बड़ी संख्या में घड़ी इकट्ठा हो जाती हैं तो वह घड़ियां लोगों को प्रसाद बांटी जाती हैं. कहा जाता है प्रसाद के रूप में मिली घड़ी को घर में लगाने से उनके घर का समय अच्छा बना रहता है.FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 20:30 IST