इस मंदिर में 9 दिनों तक होता है अखंड हवन, जानें क्या है शेर की समाधि का राज?

admin

इस मंदिर में 9 दिनों तक होता है अखंड हवन, जानें क्या है शेर की समाधि का राज?



विशाल झा/ गाजियाबाद : इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है. मां दुर्गा के भक्त 9 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हुए है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी बाजार पूजा की सामग्री, माता का श्रृंगार के समान एवं सजावटी सामानों से भरे हुए हैं.

बाजारों के साथ जिले के प्रमुख मंदिरों को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है. गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में नवरात्रि के दौरान विशेष भीड़ मा दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ती है. दरअसल इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान 9 दिन तक अखंड हवन किया जाता है. जिसमें देश के विभिन्न साधु संतों से लेकर आम लोग भी हिस्सा लेते है.

बीमारियों से मिलती है मुक्तियह अखंड हवन माता बगलामुखी के जाप और मंत्रो के साथ किया जाता है. ऐसे में इस हवन में बैठने वाला श्रद्धालुओं को बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. हवन को निरंतर चलाने के लिए साधुओं की तीन पाली में व्यवस्था लगाई जाती है.प्रत्येक दिन हवन के बाद शाम को प्रसाद वितरण किया जाता है.

शेर की समाधि का राजहवन के साथ ही मंदिर में मौजूद नौ देवियों के दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते है. मंदिर के बीच प्रांगण में एक शेर की मूर्ति मौजूद है, उसी शेर की मूर्ति के नीचे शेर की समाधि भी है. ऐसा कहा जाता है की जब यहां जंगल हुआ करता था तब यहां माता की प्रतिमा के आगे प्रत्येक दिन ये शेर आकर नतमस्तक हुआ करता था. एक दिन पूजा के दौरान ही शेर के प्राण निकल गए तब वहां मौजूद गांव वासियों के द्वारा इस शेर की समाधि को वही बना दिया गया.

नॉन स्टॉप चलता है हवनमंदिर के पुजारी सनोत शास्त्री ने बताया कि मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिन से ही यहां पर हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. अष्टमी और नवमी के दिन भक्तों की भीड़ का उत्साह देखते हुए स्थानीय प्रशासन की भी मदद ली जाती है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर समिति के लोग के साथ गाजियाबाद पुलिस का भी सहयोग मिलता है. नवरात्रि में सिर्फ डासना मंदिर ही ऐसा है जहां ऐसा हवन किया जाता है. यहां 24 घंटे हवन चलता है, जिसमें कई क्विंटल हवन सामग्री की खपत होती है.
.Tags: Dharma Aastha, Ghaziabad News, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 18:44 IST



Source link