इस क्रिकेटर पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का फीवर, बीच मैदान पर ‘कातिल अंदाज’ में मनाया जश्न| Hindi News

admin

इस क्रिकेटर पर चढ़ा 'पुष्पा' का फीवर, बीच मैदान पर 'कातिल अंदाज' में मनाया जश्न| Hindi News



IPL 2025, RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स (RR) के खूंखार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में भयंकर तबाही मचाई है. वानिंदु हसरंगा ने इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ाकर रख दी. वानिंदु हसरंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 4 विकेट लेकर तूफान मचाया है. अपनी कातिलाना गेंदबाजी से इस स्पिनर ने मैच को पलटकर रख दिया. वानिंदु हसरंगा ने अपने इस धांसू प्रदर्शन के दौरान बीच मैदान पर ‘पुष्पा स्टाइल’ में जश्न मनाया है.
इस क्रिकेटर पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का फीवर
श्रीलंका क्रिकेट टीम और राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा पर ‘पुष्पा’ का फीवर चढ़ गया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रविवार को IPL मैच के दौरान वानिंदु हसरंगा ने अपने कातिलाना गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ-साथ ‘पुष्पा’ का एक्शन करते हुए भी भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. वानिंदु हसरंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की और 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वानिंदु हसरंगा ने इस दौरान राहुल त्रिपाठी (23), शिवम दुबे (18), विजय शंकर (9) और ऋतुराज गायकवाड़ (63) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
 (@chaoticalm_090) March 30, 2025

 (@Sharook380841) March 30, 2025

 (@imAashutoshh) March 30, 2025

 (@CricCrazyJohns) March 30, 2025

 (@mufaddal_vohra) March 30, 2025

मैच के बाद पुष्पा सेलिब्रेशन पर खुलासा
वानिंदु हसरंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. वानिंदु हसरंगा ने मैच के बाद खुलासा किया कि यह जश्न दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रति उनके प्यार से प्रेरित था. मैच के बाद वानिंदु हसरंगा ने कहा, ‘मुझे तेलुगु, मलयालम और तमिल फिल्में देखना बहुत पसंद है और मुझे यह (सेलिब्रेशन) पुष्पा फिल्म से मिला.’ वानिंदु हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी रणनीति के बारे में कहा, ‘मैंने अपने बेसिक्स पर फोकस किया, स्टंप्स पर गेंदबाजी करने की कोशिश की और अंत में, मैंने वाइड गेंदबाजी करने का प्रयास किया. हमारे बल्लेबाजों ने पहली पारी में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और हमने देखा कि विकेट कैसा व्यवहार कर रहा था.’
नीतीश-हसरंगा ने राजस्थान को दिलाई जीत
नीतिश राणा के 36 गेंद में 81 रन के बाद लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के चार विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराकर अपना खाता खोला. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए नीतिश राणा ने 10 चौकों और पांच छक्कों की पारी के दम पर रॉयल्स को नौ विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया. जवाब में 2019 के बाद एक भी बार 180 रन से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर नाकाम रही और 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाए, लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका जिससे टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. एक समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर रहे महेंद्र सिंह धोनी टीम को जीत नहीं दिला सके.



Source link