IND vs WI, 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक खिलाड़ी ब्रह्मास्त्र साबित होगा. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का ये क्रिकेटर अपने अकेले दम पर वेस्टइंडीज की पूरी टीम को तबाह कर सकता है. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी जब क्रीज पर उतरेगा तो कैरेबियाई गेंदबाजों में खौफ की लहर दौड़ जाएगी.
इस खिलाड़ी के लिए जडेजा की जगह छीन लेंगे कप्तान रोहित!कप्तान रोहित शर्मा का ये ब्रह्मास्त्र और कोई नहीं बल्कि ईशान किशन हैं. ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के ब्रह्मास्त्र साबित होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ईशान किशन को नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा रवींद्र जडेजा का बैटिंग ऑर्डर बदलकर उन्हें नंबर-7 पर भेज सकते हैं. ईशान किशन के खेल को देखते हुए उन्हें नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए प्रोमोट किया जा सकता है. इस बात के संकेत खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दिए हैं.
नंबर-6 पर देंगे बल्लेबाजी का मौका
ईशान किशन नंबर-6 पर धुआंधार बल्लेबाजी से कहर मचाकर रख देंगे. रोहित शर्मा के लिए ईशान किशन ब्रह्मास्त्र साबित होंगे. रोहित शर्मा ने बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ईशान किशन काफी टैलेंटेड हैं. हमने उनके करियर में यह देखा है. ईशान किशन ने पिछले साल वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाए हैं. ईशान किशन के पास टैलेंट है और हमें उसे निखारना है. हमें उन्हें मौके देने होंगे. वह बाएं हाथ का बल्लेबाज हैं और आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं. मैंने उनसे खुलकर बात की है कि मैं उन्हें किसी तरह से खेलते देखना चाहता हूं. मैंने उसे पूरी आजादी दी है. यही हमारा काम भी है.’
कप्तान रोहित का फेवरेट बना ये खिलाड़ी
भारत ने जब पहली पारी घोषित की तब तक ईशान किशन 20 गेंद ही खेल सके थे. रोहित शर्मा ने कहा कि वह ईशान किशन की विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित हैं खासकर जब गेंद टर्न ले रही थी. बता दें कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन ने अपनी इस 210 रनों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए थे. ईशान किशन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अकेले दम पर वेस्टइंडीज की टीम को ध्वस्त कर सकते हैं.
बड़ी पारियां खेलने का दम
ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के एक्स-फैक्टर की कमी को पूरा कर सकते हैं. ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को दिखाया है कि वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं. ऐसे में ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है. भारत को ईशान किशन जैसे खतरनाक बल्लेबाज की जरूरत है, जो बड़े-बड़े शतक और दोहरे शतक लगाने का दमखम रखता हो.