इस खेती से तीसरी पास किसान की चमक उठी किस्मत! सिर्फ 25 दिनों कर रहा लाखों की कमाई, बन गया मालामाल

admin

इस खेती से तीसरी पास किसान की चमक उठी किस्मत! सिर्फ 25 दिनों कर रहा लाखों की कमाई, बन गया मालामाल

सुल्तानपुर: अगर आप भी ग्रामीण अंचल में रहकर बेहतरीन खेती करना चाह रहे हैं, तो आपको आज हम बताने वाले हैं एक ऐसे किसान के बारे में, जो मूली की खेती कर मात्र 25 दिन में लाखों की कमाई कर रहे हैं.  जी हां आज हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर के रहने वाले किसान रुज्जन के बारे में. जो पिछले 35 वर्षों से मूली की खेती कर रहे हैं और मात्र 25 से 35 दिन में मूली तैयार कर बाजार में अच्छे दामों में बेचते हैं जिसकी कीमत लाखों रुपए में होती है.

करते हैं इतनी पैदावार

लोकल 18 से बातचीत के दौरान किसान रुज्जन ने बताया कि वह तीन बीघा खेत में मूली की खेती कर रहे हैं. जिसमें वह 25 से 35 दिन के अंदर लगभग 60 कुंतल से अधिक मूली की पैदावार करते हैं. जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपए में होती है. वह मूली के बुवाई  अगस्त और सितंबर माह में करते हैं. इसके बाद अक्टूबर माह में भी यह काम  चलता रहता है. नवंबर दिसंबर और जनवरी का महीना उनके लिए लाखों रुपए की कमाई वाला महीना साबित होता है.

इस प्रजाति का है बीजरूज्जन ने बताया कि मूली के पौधे कीट और विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्त रहे तथा अच्छी पैदावार हो इसके लिए वह अच्छी प्रजाति के मूली के बीज को खेतों में बोते हैं. जिसे डॉक्टर कंपनी के नाम से जाना जाता है. उनका यह मानना है कि डॉक्टर कंपनी का बीज मूली की खेती के लिए  सबसे बेहतर है, जो उनको अच्छी पैदावार दे रहा है.

खेती को ही बनाया अपना कैरियर

रुज्जन ने अपने करियर के रूप में खेती का चुनाव किया. वह मात्र कक्षा 3 तक पढ़ाई किए हुए हैं. रुज्जन के पास अपना खुद का खेत बहुत सीमित मात्रा में है. लेकिन वह दूसरों का खेत किराए पर लेकर खेती करते हैं, जिससे उनका कृषि व्यवसाय अधिक चल सके.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 12:31 IST

Source link