रायबरेली: “कहते हैं एक आईडिया आपकी दुनिया बदल सकता है”…यह कहावत रायबरेली के रहने वाले राजेश कुमार पाल पर बिल्कुल सटीक बैठती है. उनके दोस्त द्वारा मिले एक आइडिया ने उनकी पूरी लाइफ बदल दी. दरअसल, रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार पाल अपनी पुश्तैनी जमीन पर परंपरागत फसलों धान गेहूं की खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. लेकिन इन फसलों से उन्हें मुनाफा नहीं हो रहा था.