विकाश कुमार/ चित्रकूट: चित्रकूट के बीहड़ क्षेत्र में अब खेती-किसानी का नया दौर देखने को मिल रहा है. खासकर पाठा क्षेत्र के किसान बागवानी की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा मिल रहा है. आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बता रहे हैं, जो कम लागत में भी लाखों का मुनाफा दे सकती है. मानिकपुर पाठा क्षेत्र के निही गांव के किसान हेम नारायण तिवारी ने आंवले की बागवानी शुरू की है. जिससे वह बंपर मुनाफा कमा रहे हैं. इस खेती से किसान को सालाना 4 से 5 लाख की आमदनी हो रही है.किसान हेम नारायण तिवारी ने बताया कि आंवले के पेड़ लगाने में कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ती है. एक बार जब पेड़ तैयार हो जाते हैं, तो वह साल में फल देना शुरू कर देते हैं. हेम नारायण के अनुसार, आंवले के पेड़ को तैयार होने में लगभग 4 से 5 साल का समय लगता है और इसके बाद उन्हें सालाना 4 से 5 लाख रुपए की आय होती है.12 बीघे में लगाए 800 पेड़उन्होंने अपने 12 बीघा खेत में 800 आंवले के पेड़ लगाए हैं, जिनकी लागत मात्र ₹100 प्रति पौधा रही. खास बात यह है कि उन्होंने एक बार भी अपने पेड़ों को पानी नहीं दिया. ये पूरी तरह से बारिश के पानी पर निर्भर हैं. किसान हेम नारायण ने यह भी बताया कि आंवले की खेती कहीं भी की जा सकती है, जिससे यह विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार का एक बेहतरीन साधन बनता है.आंवले की बागवानी के साथ-साथ किसान अन्य फसलों के साथ इंटरक्रॉपिंग भी कर सकते हैं, जिससे उनकी उपज और बढ़ सकती है. इस तरह, चित्रकूट के किसान अब बागवानी के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं.FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 14:28 IST