इस खेती को करके आप भी कर सकते हैं बंपर कमाई, इसपर सरकार भी देती है मोटी सब्सिडी

admin

इस खेती को करके आप भी कर सकते हैं बंपर कमाई, इसपर सरकार भी देती है मोटी सब्सिडी

Last Updated:April 02, 2025, 11:50 ISTआजकल लोग मोती की खेती कर मालामाल हो रहे हैं. खास बात यह है कि इसके लिए सरकार आपको पोखरा तैयार करने और सीप पालन के लिए 50 लाख रुपये तक ऋण भी दे रही है.X

मोती की खेती कर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा।हाइलाइट्समोती की खेती से किसान कमा सकते हैं बंपर मुनाफा.सरकार देती है 50 लाख रुपये तक का ऋण और 50% छूट.तालाब में मछली के साथ मोती की खेती भी संभव.मुरादाबाद: मोती की खेती कर किसान मालामाल हो सकते हैं. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री रोजगार योजना में इसके प्रोत्साहन के लिए लागत पर सरकार किसानों को छूट दे रही है. पोखरा तैयार करने और सीप पालन को 50 लाख रुपये तक ऋण मिल रहा है, जिसमें 50 प्रतिशत की छूट है.

तालाब में कर सकते हैं मोती की खेती

कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि मुरादाबाद के किसान मोती की खेती कर सकते हैं. मोती के लिए जो किसान खुले तालाब में मछली कर रहे होते हैं. उसी तालाब के अंदर ही मोती की भी खेती कर सकते हैं. मोती जनरली स्टेम के अंदर होता है.  आप मोती की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि मार्केट में डिजाइनर मोती ओर प्लैन मोती भी बिक रहे हैं. खास बात यह है कि हमारे देश से इसका एक्सपोर्ट भी हो रहा है.

ऐसे करें तैयार

इसमें एक टैंक होता है जिसमें 4 से 5 फीट पानी भरा होता है और उसके चारों ओर एक रस्सी बांध देते हैं और रस्सी के ऊपर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर शीप लटका देंगे. ये जीवित शीप होते हैं. उन्होंने कहा कि शीप के अंदर हमें जो भी डिजाइन देना है. उसे सेव करना होता है. जैसे ओम का डिजाइन या 786 का डिजाइन वही लगा देते हैं, जिससे वही छपकर तैयार होता है. फिर आप उसे मोती को मार्केट में बेचेंगे तो उसकी बहुत अच्छी कीमत मिलेगी. इस प्रकार आप मोती की खेती कर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
Location :Moradabad,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 10:58 ISThomeuttar-pradeshकिसान इस खेती को करके कर सकते हैं बंपर कमाई, मिल रही है मोटी सब्सिडी

Source link