इस IPL रामलला लगाएंगे LSG की नैया पार! जानें अभ्यास के बाद अयोध्या क्यों पहुंची टीम?

admin

इस IPL रामलला लगाएंगे LSG की नैया पार! जानें अभ्यास के बाद अयोध्या क्यों पहुंची टीम?



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ सुपर जाइंट्स अपना अभ्यास मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 20 मार्च को खेलने के बाद 21 मार्च यानी आज अचानक अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करने पहुंची. इस दौरान टीम ने प्रभु श्री राम के दर्शन किए. खिलाड़ियों ने राम मंदिर में पूजा अर्चना की और रामलला से जीत का आशीर्वाद मांगा. खास बात यह है कि इसमें कोच जस्टिन लैंगर समेत कई बड़े खिलाड़ी मौजूद रहे. देखने वाली यह है कि पिछली बार खिताबी जीतने से बस कुछ कदम दूर रही लखनऊ सुपर जाइंट्स की नैया इस बार प्रभु श्री राम पार लगाते हैं या नहीं.

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स का पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में होगा. अपने पहले मैच से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी गुरुवार को अपनी आध्यात्मिक तैयारियों के तहत अयोध्या शहर पहुंचे और रामलला के दर्शन और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम इस बार जीत अपने नाम हासिल करने के लिए पूरी तैयारी में है.

कोच जस्टिन लैंगर ने किए दर्शनइस दौरान कोच जस्टिन लैंगर और जोंटी रोड्स के नेतृत्व में आयोजित इस आध्यात्मिक यात्रा में टीम के सहायक कोच एस श्रीराम, खिलाड़ी यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दीपक हूडा शामिल थे. साथ ही दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी केशव महाराज भी साथ थे.

केशव महाराज ने कही ये बातसाउथ अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज ने कहा कि राम मंदिर में प्रवेश करते समय अपार ऊर्जा का अनुभव हुआ. उन्होंने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि भगवान राम का प्रबल भक्त होने के नाते उनके जन्म स्थान पर जाना और उनका आशीर्वाद लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कहा कि टीम के साथियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर जाना मेरे लिए अद्भुत रहा. रामलला का दर्शन एक अद्भुत अनुभव था.

केएल राहुल ने बढ़ाया टीम का जोशअभी तक केएल राहुल के लखनऊ नहीं आने से लोगों में थोड़ी निराशा थी लेकिन केएल राहुल भी लखनऊ पहुंचे. उन्होंने अपनी टीम का हौसला बढ़ाया. अभ्यास मैच देखा और लखनऊ के दर्शकों को निराश न करते हुए लखनऊ की टीम को पूरा सहयोग करने के लिए भी कहा.
.Tags: IPL, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 22:20 IST



Source link