इस फसल से ये महिला किसान हुई मालामाल! कम लागत में मिलता है मोटा मुनाफा, रहती है जबरदस्त डिमांड

admin

विवियन की वजह से बदनाम हुए बिग बॉस! चुम, रजत की जमकर की तारीफ

Last Updated:January 18, 2025, 08:59 ISTBahraich: इस फसल को उगाकर बहराइच की ये महिला किसान मोटा मुनाफा कमाती हैं. वे बताती हैं कि इसमें लागत न के बराबर आती है और मुनाफा मोटा होता है. X

खेती के बल पर मनीषा ने किया बहुत कुछ!बहराइच: जिले की रहने वाली महिला किसान मनीषा पिछले कई सालों से खेती करती आ रही हैं. इसी खेती से इन्होंने अपनी नंद की बेटी को पालकर उसकी शादी की और अपनी बेटी जोकि गंभीर बीमारी से ग्रस्त है उसका इलाज करवाया. इसके अलावा और भी कई काम इन्होंने खेती के कमाए हुए पैसे से ही पूरे किए. ये मुख्य रूप से गंजी ( शकरकंद ) की खेती करती हैं, जिसमें इनको अच्छा मुनाफा होता है.

कुछ इस तरह करती हैं गंजी की खेतीबहराइच जिले के ग्राम जब्दी में रहने वाली महिला मनीषा देवी एक महिला किसान हैं और यह मुख्य रूप से गंजी, मूंगफली जैसी फसलों की खेती करती हैं. जिसमें इनको अच्छा मुनाफा होता है. गंजी की खेती से मनीषा ने बहुत से मुकाम हासिल किए हैं.

लागत और मुनाफागंजी की खेती करने वाली महिला मनीषा किसान ने बताया कि इसकी खेती में लागत ना के बराबर होती है. वहीं अगर मुनाफे की बात की जाए तो मुनाफा बहुत ही अधिक होता है, क्योंकि सीजन के टाइम पर इसकी डिमांड खूब होती है. खाने के साथ-साथ पूजा पाठ में भी इसका उपयोग किया जाता है. इसे लोग उबालकर और भूनकर खाते हैं. बहुत सी जगह पर गंजी को शकरकंद भी कहा जाता है. शकरकंद एक प्राकृतिक रूप से मीठी जड़ वाली सब्जी है.

खेती की मुख्य बातेंगंजी की खेती पूरे साल की जाती है लेकिन यह विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में ज्यादा होती है. शकरकंद की बाजार में हमेशा मांग बनी रहती है. किसान इसकी खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.आलू की तरह दिखने वाली शकरकंद की खेती ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर की जाती है.

इसकी खेती करने का सबसे अच्छा समय साल में दो बार माना जाता है. शकरकंद की फसल को वर्षा ऋतु में जून से अगस्त और रबी के मौसम में अक्टूबर से जनवरी में उगाया जा सकता है. लेकिन उत्तर भारत में शकरकंद की खेती रबी, खरीफ तथा जायद तीनों मौसम में की जा सकती है. हालांकि बिक्री ज्यादा ठंड के मौसम में होती है.
Location :Bahraich,Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2025, 08:57 ISThomeagricultureइस फसल से ये महिला किसान हुई मालामाल! कम लागत में कमाती हैं मोटा मुनाफा

Source link