Last Updated:March 06, 2025, 20:40 ISTPilibhit News Today in hindi: किसी भी चीज को देखने का सभी का अपना नजरिया होता है. एक ही चीज को इतिहासकार, चित्रकार, समीक्षक और आलोचक अलग-अलग नजरिए से देखते हैं. अभी हाल ही में पीलीभीत वाइल्डलाइफ फोटो ग्राफर… …और पढ़ेंX
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम को भी भाया पीटीआर.पीलीभीत: पिछले पर्यटन सत्र के बाद से ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैलानियों के साथ ही साथ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर मौजूद वाइल्डलाइफ सर्कलों में पीटीआर के जमकर चर्चे हो रहे हैं. हाल में दुनिया के जाने माने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम भी पीटीआर आए थे.
आज से कुछ साल पहले तक भारत के खूबसूरत जंगलों की फेहरिस्त में उत्तर भारत के महज दो अभ्यारणय, जिम कॉर्बेट व दुधवा नेशनल पार्क शामिल हुआ करते थे. लेकिन बीते कुछ सालों में पीलीभीत टाइगर रिजर्व न केवल इस लिस्ट में शामिल हुआ है बल्कि पर्यटन के मामले में उन्हें टक्कर भी दे रहा है. अगर आंकड़ों को देखें तो इस सत्र पीटीआर की सैर करने वालों का आंकड़ा 30,000 के करीब है. वहीं इस आंकड़े में देश विदेश में धाक रखने वाले कई वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और कंटेट क्रिएटर भी शामिल हैं.
हाल ही में देश के नामचीन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और कोच सुधाीर शिवराम पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर पर आए थे. इस दौरान उन्होंने 6 टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया. सफारी के दौरान सुधीर को पीलीभीत के पोस्टर बॉय एस3 मेल के दीदार हुए. वहीं ये दीदार भी कुछ हटकर थे, सुधीर ने एस3 की तैराकी को भी अपने कैमरे में कैद किया है. गौरतलब है कि सेलिब्रिटी फोटोग्राफर्स के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीलीभीत के बाघों की तस्वीरें लाखों लोगों तक पहुंचेंगी जो कि पर्यटन के लिहाज से फाएदेमंद साबित होगा.
सरकार से की ये अपीलसुधीर शिवराम ने अपने पीलीभीत टूर के सभी अपडेट अपनी सोशल मीडिया साइट पर साझा किए हैं. उन्होने बताया कि पीलीभीत में की 6 सफारी के दौरान उन्हें अच्छी साइटिंग हुई है. सुधीर ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हैबिटेट की भी जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही साथ उन्होंने सफारी टाइमिंग को लेकर सरकार को एक सुझाव भी दिया है. सुधीर ने वन निगम से सफारी के वक्त को सूर्योदय और सूर्यास्त के हिसाब से तय किए जाने की अपील की है.
Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 20:40 ISThomeuttar-pradeshइस फेमस फोटोग्राफर को रास आया तराई का जंगल, यूपी सरकार को दिए ये सुझाव