मऊ. उपकरणों की दुनिया में किसी एक की सत्ता हमेशा नहीं रहती है. हो सकता है कि जिसकी आज धाक हो कल को वो गुमनामी के गर्त में जा गिरे. जिसकी आज भारी डिमांड हो, कल उसे कोई पूछने वाला न हो. वाहन उद्योग में कुछ ऐसा ही है.
देश का शायद ही कोई शहर हो जहां की सड़कों पर ई-रिक्शा घूमते हुए न दिख जाएं. जैसे-जैसे इनकी संख्या बढ़ती जा रही, इनके फीचर्स में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. देखा जा रहा है कि लोग अब लोडर गाड़ी में बड़े वाहन न लेकर बैटरी वाले ई-रिक्शा की लोडर गाड़ी लेना पसंद कर रहे हैं. बाहुबली एक ऐसा ही लोडर है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस लोडर वाहन में कई ऐसे फीचर्स है जो अन्य बैटरी वाले लोडर वाहनों में नहीं हैं.
ई-रिक्शा लोडर वाहन में सबसे बेहतर ई-रिक्शा यही है. इस ई-लोडर वाहन में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको अन्य वाहनों में नहीं मिलेंगे. इसमें गियर और हाइड्रोलिक दोनों फीचर्स दिए गए हैं, जो अन्य वाहनों में नहीं मिलते हैं. इसमें गियर इसलिए दिया गया है क्योंकि देखा जाता है कि अक्सर ज्यादा ऊंचाई पर चलने पर ई-रिक्शा पीछे होने लगता है. ऐसे में आप गियर लगाकर ऊंचाई पर जाते हैं, तो आपका ई-लोडर वाहन पीछे नहीं आएगा.
क्यों लगाया ये फीचर्सहाइड्रोलिक का फायदा ये है कि ई-रिक्शा पर लादा गया ऐसा सामान जिसे एक बार में गिराया जा सकता है तो आप इसका इस्तेमाल कर वाहन को एक बार में खाली कर सकते हैं. इससे आपके समय की बचत होगी.
इतनी देर में चार्जयह वाहन सात कुंटल का है. इसमें 4/6 का ढाला बनाया गया है. इस वाहन को छह घंटा चार्ज करने पर 130 किलोमीटर चलता है. इसकी कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये है. यदि आपके पास बजट कम है तो मात्र 50 हजार रुपये में इस ई-लोडर वाहन को आप अपने घर ले जा सकते हैं. इस वाहन में चार बैटरी लगाई गई हैं. साथ में म्यूजिक सिस्टम भी है. इससे आपके माइलेज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
Tags: Local18, Mau newsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 22:54 IST