अयोध्या: सनातन धर्म में साल के 12 महीने बेहद अहम होते हैं. हर महीने कोई ना कोई पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक 22 जुलाई से सावन का माह शुरू होने वाला है और शिव भक्त इस महीने का इंतजार बेसब्री से करते हैं. सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक इस महीने में कई बड़े व्रत और त्योहार भी मनाए जाते हैं.
सावन का महीना इस वर्ष 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त को समाप्त होगा. पंचांग के अनुसार इस महीने कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार मनाए जाएंगे जिसमें सावन का सोमवार, हरियाली तीज, नाग पंचमी प्रदोष व्रत रक्षाबंधन जैसे बड़े पर्व मनाए जाएंगे.
भगवान शंकर की आराधनादरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सावन का महीना सनातन धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है इस महीने भगवान शंकर की आराधना की जाती है. शिव भक्त प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर में जाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं और व्रत रखते हैं. इसके अलावा इस महीने कई प्रमुख व्रत और त्योहार भी मनाए जाते हैं जो अपने आप में काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं .
सावन माह के प्रमुख व्रत त्यौहार की लिस्टपंचांग के मुताबिक सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से शुरू हो रही है जिसका समापन 19 अगस्त को होगा ऐसी स्थिति 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार का व्रत,23 जुलाई को मंगला गौरी व्रत24 जुलाई गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत27 जुलाई कलाअष्टमी मासिक कृष्ण जन्माष्टमी व्रत29 जुलाई सावन का दूसरा सोमवार30 जुलाई मंगला गौरी व्रत31 जुलाई कामिका एकादशी5 अगस्त तीसरा सोमवार व्रत6 अगस्त मासिक दुर्गा अष्टमी7 अगस्त हरियाली तीज8 अगस्त विनायक चतुर्थी9 अगस्त नाग पंचमी12 अगस्त चौथ सोमवार13 अगस्त मंगला गौरी व्रत16 अगस्त पुत्रदा एकादशी19 अगस्त रक्षाबंधन सावन का पांचवा सोमवार .
Tags: Local18, Religion 18, Sawan somvarFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 08:54 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.