इस भारतीय बॉलर का है बेहद शानदार रिकॉर्ड, 16 साल के करियर में नहीं फेंकी एक भी No Ball

admin

Share



नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में हमेशा बल्लेबाजों का दबदबा ज्यादा रहता आया है. बल्लेबाज हमेशा से ही गेंदबाजों को ऊपर हावी रहता है. कई बार तो गेंदबाजों को मैच में इतनी मार पड़ती है कि वो अपनी लाइन और लेंथ ही भूल जाते हैं. इसके अलावा गेंदबाजों के ऊपर वाइड और नो बॉल ना फेंकने का एक अलग प्रेशर रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया का एक गेंदबाज ऐसा भी है जिसने 16 साल क्रिकेट खेला पर उसने कभी नो बॉल नहीं फेंकी. 
इस गेंदबाज ने नहीं फेंकी एक भी नो बॉल 
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य कपिल देव (Kapil Dev) के बारे में. कपिल देव ने 1978 से लेकर 1994 के अपने 16 साल के करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. यहां तक की कपिल एक तेज गेंदबाज थे लेकिन फिर भी ना उनके हाथ से कभी गेंद फिसली और ना ही उनका पैर आगे निकला. ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले कपिल भारत के इकलौते गेंदबाज हैं. 
भारत को जिताया वर्ल्ड कप 
भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी अपने करियर में कभी एक भी नो गेंद नहीं फेंकी. कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मुकाबले खेले. उन्होंने इतने ही मैचों में बल्ले से क्रमश: 5248 और 3783 रन बनाए. वहीं उनके नाम 434 टेस्ट और 253 वनडे विकेट दर्ज हैं. कपिल जैसा ऑलराउंडर आजतक भारत में पैदा नहीं हुआ. हाल ही में कपिल के ऊपर 83 नामक एक मूवी भी बनी थी.   
इन गेंदबाजों के नाम भी है ये रिकॉर्ड
कपिल देव (Kapil Dev) के अलावा दुनिया के 4 और गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लांस गिब्स, ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम, पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान इमरान खान का भी नाम आता है. आज के युग में तो शायद कोई गेंदबाज ऐसा नहीं होगा जिसने नो गेंद ना फेंकी हो.



Source link