इस बार दीपोत्सव में जलेंगे 25 लाख दीपक, अयोध्या में दिखेगी त्रेता की झलक-25 lakh lamps will be lit in the eighth Deepotsav and a glimpse of Treta’s Ayodhya will also be seen.

admin

इस बार दीपोत्सव में जलेंगे 25 लाख दीपक, अयोध्या में दिखेगी त्रेता की झलक-25 lakh lamps will be lit in the eighth Deepotsav and a glimpse of Treta's Ayodhya will also be seen.

अयोध्या: भगवान राम की नगरी में इस साल के आठवें दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं, और यह दीपोत्सव बेहद खास होने जा रहा है. इस बार, भगवान राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद का पहला दीपोत्सव होगा, जिससे इस आयोजन की भव्यता और भी बढ़ जाएगी. अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर्स इस बार 25 लाख से अधिक दीपक जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी में हैं.

भगवान राम की नगरी को उसकी गरिमा के अनुरूप जगमगाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इस बार की दीपोत्सव की झलक त्रेता युग की अयोध्या की परिकल्पना को साकार करती दिखाई देगी. राम राज्याभिषेक, पुष्प वर्षा, शोभायात्रा और नगर की प्रमुख सड़कों पर झांकियां, रामलला के भव्य आगमन की अद्भुत झलक प्रदर्शित करेंगी. इस बार के दीपोत्सव में कई नए और अनोखे आयोजन होंगे, जिन्हें पहली बार अयोध्या में देखा जाएगा.

पर्यटन विभाग की योजनाएं और विशेष आकर्षणपर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आरपी यादव ने बताया कि अयोध्या का दीपोत्सव हर साल विश्व के मानचित्र पर अपनी जगह बना रहा है, और इस बार का दीपोत्सव भी बेहद खास होगा. पिछले साल के दीपोत्सव में 21 लाख दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था, जिसे इस साल 25 लाख दीपक जलाकर तोड़ने की योजना है. इस वर्ष के दीपोत्सव में कई ऐतिहासिक और आकर्षक प्रदर्शनों को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही सरयू आरती, राजअभिषेक, पुष्प वर्षा, और अद्भुत झांकियों का भी आयोजन होगा.

तैयारियों का जायजाअयोध्या की कमिश्नर, गौरव दयाल, ने बताया कि दीपोत्सव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इस बार का दीपोत्सव विशेष रूप से भव्य होगा, क्योंकि यह भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव है. अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव प्रभु राम के मंदिर में विराजमान होने के कारण और भी खास होगा, और उसकी झलक इस भव्य आयोजन में स्पष्ट रूप से दिखाई देगी.
Tags: Local18, Ram Mandir, Ram TempleFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 10:48 IST

Source link