इस बंदर को दे दिया भयंकर दर्द, आंख में घुसा चिमटा, मुरादाबाद का वीडियो देख लोग कर रहे हैं एक ही मांग

admin

इस बंदर को दे दिया भयंकर दर्द, आंख में घुसा चिमटा, मुरादाबाद का वीडियो देख लोग कर रहे हैं एक ही मांग

Last Updated:March 01, 2025, 20:29 ISTMoradabad News Today: बेजुबान बंदर का यह दर्दनाक वीडियो संभल जनपद के हजरतनगर गड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भमरऊआ का बताया जा रहा है.X

बंदर की आंख में घुसा चिमटा।मुरादाबाद: बेजुबान जानवरों को दर्द में देख काफी लोग उनकी सेवा और मदद करना चाहते हैं. कई लोग व्यक्तिगत तौर पर एनजीओ और विभिन्न तरीकों से बेजुबानों के लिए काफी काम भी करते हैं. जानवरों की सेवा के धार्मिक महत्व और मान्यताएं भी हैं. हालांकि, इसी दुनिया और संसार में ऐसे दुष्ट किस्म के लोग भी हैं जो जानवरों से भी बदतर हैं. ये लोग बेवजह जानवरों का शिकार करते हैं और उन पर हिंसा करते हैं. पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान भी है लेकिन इसके बाद भी कई लोग काफी ज्यादा क्रूर और हिंसक होते हैं. बेजुबान से क्रूरता का एक ऐसा ही मामला यूपी के संभल से सामने आया है.

संभल जिले में बेजुबान पर हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बंदर की आंख में चिमटा घुसा हुआ है और वह निरीह बेजुबान जानवर दर-दर भटक रहा है. उसकी आंख से खून बह रहा है.

संभल के हजरतनगर गड़ी का है मामलाबेजुबान बंदर का यह दर्दनाक वीडियो संभल जनपद के हजरतनगर गड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भमरऊआ का बताया जा रहा है. यहां आंख में चिमटा सहित घाव लिए दर्द से कराहता बंदर छतों पर भटक रहा है. उसकी आंख में चिमटा घुसा हुआ है. इस दर्दनाक वीडियो को देखने वाले लोग ऐसा करने वाले को हैवान की संज्ञा देते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

गांव के ही लोगों ने किया हमलाजानकारी के अनुसार, यह बंदर गांव में छत पर घूम रहा था और उसी समय गांव के ही किसी व्यक्ति ने बंदर को चिमटा फेंक कर मार दिया. चिमटा सीधे बंदर की आंख में जाकर घुस गया और अब यह बाहर नहीं निकल पा रहा है. बंदर आंख में चिमटा लिए दर्द के मारे इधर-उधर भटक रहा था तभी किसी ने इसकी वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर सभी लोग हमला करने वाले पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :March 01, 2025, 20:29 ISThomeuttar-pradeshइस बंदर को दे दिया भयंकर दर्द, मुरादाबाद के वीडियो पर लोगों की है एक ही मांग

Source link