ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: शादी-विवाह के मौसम में बाजारों में भीड़ और लोगों की खरीदारी में उत्साह देखना आम बात है. ड्राई फ्रूट्स से लेकर कपड़ों की खरीदारी करने वाले लोग बाजार के चक्कर लगा रहे है. वहीं, राजधानी लखनऊ के किराना मार्केट में ड्राई फ्रूट्स और मेवे की रंग-बिरंगी सजावटी थाल खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता दिख रही है. शादी और त्योहारों के इस मौसम में यहां का बाजार खास रूप से जगमगाता है. लोग ड्राई फ्रूट्स और खास थालों के लिए दूरदराज से आते है.
त्योहार आते ही जहां सभी चीजों के भाव वृद्धि होने लगतेहैं.वहीं रकाबगंज का किराना मार्केट ग्राहकों के लिए वरदान से कम नहीं है. जहां न केवल शहर के विभिन्न हिस्सों से थोक में सामान खरीदने वाले व्यापारी आते है, बल्कि आस-पास के निवासी भी अपनी दैनिक जरूरतों की खरीदारी यहीं से करते है. यहां समस्त प्रकार के साबूत मसाले, सूखे मेवे और खजूर उपलब्ध होते है. यह इतनी बड़ी मंडी है कि यहां से व्यापारी थोक में सामान खरीदकर उन्हें शहर के अन्य हिस्सों में बेचते है.
मेवे से सजे थाल की बढ़ी डिमांड
इस बाजार के एक दुकानदार करीम ने बताया कि लगन और शादी विवाह का समय चल रहा है और मेवे की डिमांड इस बार पिछले बार के मुकाबले ज्यादा है. यहां पर विभिन्न प्रकार के सूखे मेवे और मसाले मिलते है. साथ ही विभिन्न डिजाइन के मेवे के थाल मिलते है. जिसमें काजू, बादाम, किशमिश जैसे आइटम मिक्स रहते हैं जो अलग-अलग क्वालिटी और अलग-अलग रेंज के होते है.
200 रुपए में बॉक्स तो 700 में थाल
करीम ने बताया कि पिछले कुछ सालों से रंग-बिरंगी थाल में ड्राई फ्रूट्स सजाकर शादी में देने का चलन बड़ा है, वरना पहले लोग डलियां में ही सजाते थे.यहां पर 200 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक के ड्राई फ्रूट के बॉक्स मिल जाएंगे और थाल की कीमत 700 रुपए से शुरुवात होती है.
सस्ते में ड्राई फ्रूट्स
यहां पर खरीदारी करने वाले एक ग्राहक का कहना है कि वह यहां से अक्सर ड्राई फ्रूट्स और मसाले घर के लिए ले जाते है. यहां पर कम रेट में अच्छा सामान मिलता है. इसके साथ यहां पर ड्राई फ्रूट्स के अच्छे थाल कम रेट में मिल जाते है. आप भी इस बाजार से ड्राई फ्रूट्स या मसाले की खरीदारी करना चाहते हैं तो आना होगा किराना मार्केट,रकाबगंज. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 22:44 IST
Source link