ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. आजकल हर व्यक्ति व्यापार करने का सोचता है, लेकिन अच्छा मुनाफा कमाने के लिए कौन सा व्यापार करें यह बहुत महत्वपूर्ण है. लखनऊ में एक ऐसा बाजार है जहां होल सेल के दाम में खिलौने, गेम्स, पेंसिल, रचनात्मक सामग्री, नोटबुक, कलर और अन्य स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध है. यहां लोग दूरदराज से आकर सस्ते में सामान खरीदते है और अपने स्थान पर बेचते है, जिससे व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलता और बाजार मे स्टेशनरी का व्यापार करके अपनी आय को बढ़ा सकते है.
यहां पर स्टेशनरी के लिए विभिन्न उत्पाद, खिलौने, पेंसिल, कार्टून, नोटबुक, कलर और अन्य सजावट सामग्री उपलब्ध है. दुकानदार ने बताया कि यहां पर सामान होलसेल और रिटेल दोनों में मिलता है, जो सामान बाहरी बाजार में 90 से 100 रुपए में मिलता है, वहीं यहां सिर्फ 50 रुपए में उपलब्ध है.खरीदारी करने वाले ग्राहकों का कहना है कि होल सेल में सामान खरीदने से उन्हें बाजारों से कहीं अधिक सस्ता पड़ता है.
यहां है दुकान
यहां पर स्टेशनरी सामान या अन्य बाजार में बिकने वाले सामान की विविधता उपलब्ध है. हर कोई यहां से सामान खरीद सकता है, चाहे वह व्यापार करने वाला हो या रिटेल में खरीदारी करने वाला हो इसलिए, यह दुकान सभी के लिए पसंदीदा बन गई है. इस दुकान की खासियत यह है कि यहां पर हर रेट का सामान मिल जाएगा, चाहे वो बच्चों के इस्तेमाल का सामान हो या फिर कोई सजावट या गिफ्ट आइटम हों, अगर आप भी स्टेशनरी का व्यापार करने का सोच रहे हैं और सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो यह दुकान आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है.आप को खरीदारी के लिए आना होगा निशान, मुमताज मार्केट,अमीनाबाद.आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है.
.Tags: Local18, Uttar pradesh news, लखनऊFIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 15:29 IST
Source link