इस आम का है कमाल का स्वाद, देशभर में है इसकी डिमांड, लोगों की बना पहली पसंद

admin

इस आम का है कमाल का स्वाद, देशभर में है इसकी डिमांड, लोगों की बना पहली पसंद

संजय यादव/ बाराबंकी: वैसे तो आम एक ऐसा फल है, जिसे खाना सभी पसंद करते हैं, इसीलिए आम को फलों का राजा भी कहा जाता है. शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे आम खाना पसंद न हो. छोटे बड़े सभी लोगों का यह पसंदीदा फल है. हमारे देश में आम के कई किस्म पाए जाते हैं, जिसमें से कुछ ऐसी किस्में हैं, जिनकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है. जैसे दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली. यकुति. हुस्नआरा आदि आम हैं.  इन दिनों हुस्नआरा आम की काफी मांग है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. जिसके चलते यह काफी महंगा भी बिक रहा है.

दरअसल बाराबंकी जिले का हुस्नआरा आम की डिमांड पूरे देशभर में है. हुस्नआरा की अच्छी-खासी डिमांड होने के कारण किसानों  को इससे बहुत अच्छा मुनाफा मिलता है. इस आम के अच्छे स्वाद, रंग और मिठास के कारण इसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. एक बार यदि आपने हुस्नआरा आम खाना शुरू कर दिया, तो आपको भी नहीं पता चलेगा कि कब आपने दो-चार आम खत्म कर दिए हैं. कहा जाता है कि हुस्नआरा आम खाने में स्वादिष्ट होने के कारण काफी रसीला भी होता है, जिससे लोग इस आम को खाना पसंद करते हैं. इसलिए मार्केट में इस आम की हाई डिमांड के कारण किसान इस आम की पैदावार में बढ़ोतरी कर रहे हैं.

वहीं आम की बागवानी करने वाले मोहम्मद इरफान ने बताया कि हुस्नआरा आम रंगीन वैरायटी का होता है. यह देखने में जितना सुंदर होता है, उतना ही खाने में मीठा और रसीला होता है. इसलिए लोग इसे काफी पसंद करते हैं. जिसके कारण यह आम 200 से 300 रुपये किलो में जाता है. क्योंकि इसकी बागवानी बहुत कम है. जिसके कारण यह महंगा बिकता है. पूरे जिले में यह आम आपको दो चार जगह पर ही मिलेगा. हर जगह पर नहीं मिलेगा. इसलिए इसकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है.

Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 11:48 IST

Source link