India vs Australia Test Series: भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-3 से हार के बाद विराट कोहली के खराब फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि भारत को अब ‘सुपरस्टार कल्चर’ से हटकर ‘टीम कल्चर’ की ओर बढ़ना चाहिए. पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने के बाद ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली ने वापसी कर ली है, लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने सिर्फ 190 रन बनाए, जिससे उनका औसत 23.75 ही रहा.
इरफान ने उठाए सवाल
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”भारत को सुपरस्टार संस्कृति से हटकर टीम संस्कृति की ओर बढ़ना चाहिए.” उन्होंने यह भी सवाल किया कि विराट कोहली पिछले 12 वर्षों से घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे हैं. विराट लगातार ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंदों पर आउट होते रहे. उन्होंने टीम की नैया को हमेशा मझधार में छोड़ा. उनका फेल होना टीम की हार का बड़ा कारण है.
ये भी पढ़ें: ‘हमारा मकसद…’, भारत से सीरीज जीतकर सातवें आसमान पर पैट कमिंस, टेस्ट को बताया बेस्ट
‘आखिरी बार कब घरेलू क्रिकेट खेला’
इरफान ने कहा, ”मुझे बताइए, विराट कोहली ने आखिरी बार कब घरेलू क्रिकेट खेला, भले ही वह राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त न हों. यह बहुत लंबा समय हो गया है…यहां तक कि महान सचिन तेंदुलकर भी (2012 के बाद) घरेलू क्रिकेट खेले. उन्हें खेलने की जरूरत नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने खेला क्योंकि विकेट पर समय बिताना, चार दिनों तक फील्डिंग करना और दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है…”
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 5, 2025
इरफान ने की कड़ी आलोचना
इरफान ने कहा कि 2024 के बाद से कोहली का औसत सिर्फ 30.72 रहा है. उन्होंने कहा, ”उन्होंने बहुत रन बनाए हैं, लेकिन 2024 में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए, जहां आप मैच की शुरुआत करते हैं, कोहली का औसत सिर्फ 15 है. अगर हम पिछले पांच वर्षों के उनके आंकड़ों को देखें, तो उनका औसत मुश्किल से 30 है. क्या भारतीय टीम अपने सीनियर खिलाड़ी से यही उम्मीद करती है? बेहतर होगा कि किसी युवा खिलाड़ी को लंबा मौका दिया जाए, उसे तैयार होने दें, वह भी 25-30 का औसत बनाए रखेगा.”
ये भी पढ़ें: ‘मैं चाहता हूं सभी…’, शर्मनाक हार के बाद भड़के गंभीर, सीनियर खिलाड़ियों को दे दी नसीहत
गावस्कर से लेनी चाहिए सलाह
इरफान ने कहा कि कोहली ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और उन्होंने 81 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं, लेकिन बार-बार एक ही तरह की गलती करके आउट होना स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने सुनील गावस्कर की बात का भी जिक्र किया और कहा कि कोहली को उनसे सलाह लेनी चाहिए. इरफान ने कहा, “सुनील सर यहीं (ऑस्ट्रेलिया में) हैं। उन्हें पहुंचने और उनसे पूछने में कितना समय लगता है कि ‘सर, मैं खुद को कैसे सुधार सकता हूं’? गलतियों को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है, जो कोहली के मामले में दिखाई नहीं दे रही है.”