Ira Jadhav Triple Century: आए दिन क्रिकेट जगत में कोई न कोई कारनामा होता रहता है. कोई अपनी आग उगलती गेंदों से सुर्खियां बटोरता है तो किसी के बल्ले चौके-छक्कों में डील करता नजर आता है. अब मात्र 14 साल की एक भारतीय बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया है. मुंबई के लिए खेलने वाली 14 साल की इरा जाधव ने BCCI विमेंस अंडर-19 वनडे कप लिस्ट-ए मैच में मेघालय के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर छा गईं. दरअसल, वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बल्लेबाज बनीं हैं, जिसने ट्रिपल सेंचुरी ठोकी है. इससे भी बड़ी बाद है उन्होंने जिस तूफानी रफ्तार से रन बनाए.
चौके-छक्कों का आया तूफान
विमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में मेघालय के बीच मुकाबले में मुंबई की बल्लेबाज इरा जाधव ने ऐतिहासिक पारी खेली. बैंगलोर के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में इरा ने चौके-छक्कों का अंबार लगा दिया. इस युवा बल्लेबाज ने 220 के घातक स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. सिर्फ 157 गेंदों का सामना करते हुए इरा ने 42 चौके और 16 छक्के लगाते हुए 346 रन की रिकॉर्ड पारी खेल डाली. और तो और मेघालय का कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट करने में सफल नहीं हो सका.
50 ओवर में बने 563 रन
इरा जाधव के इस तिहरे शतक से मुंबई ने निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर 563 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. इरा जाधव के अलावा टीम की कप्तान हर्ले गाला ने भी शतक बनाया. गाला ने 116 रनों की पारी खेली. 79 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का लगाया. इनके अलावा दीक्षा पवार ने 39 और मिताली हर्षद म्हात्रे ने 18 गेंदों में नाबाद 26 रनों का योगदान दिया.
पहली टीम बनी मुंबई
मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में 500 रनों का स्कोर खड़ा करने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले कोई यह कमाल नहीं कर पाया है. बता दें कि इरा जाधव भारत की अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप की टीम में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं. उनका बल्ला ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही भारत की नेशनल टीम में भी जगह पक्की कर सकती हैं.