लखनऊ. कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर आईपीएस असीम अरुण (IPS Asim Arun) का वीआरएस (VRS) स्वीकार हो गया है. वह 15 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे. दो दिन पहले ही कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहते हुए उन्होंने वीआरएस मांगा था. असीम अरुण बीजेपी (BJP) में शामिल होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक असीम अरुण कन्नौज सदर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. असीम अरुण 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह यूपी एटीएस और यूपी 112 के भी प्रमुख रह चुके हैं. असीम अरुण के अलावा ED के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने भी वीआरएस ले लिया है. वह भी बीजेपी टिकट पर आगामी विधानसभा में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही असीम अरुण ने फेसबुक पर वीआरएस लेने की घोषणा की थी. उन्होंने जारी किए गए बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है. फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह अब राष्ट्र और समाजसेवा नए रूप में करना चाहता हूं. योगी आदित्यनाथ ने मुझे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के योग्य समझा है. इसके बाद से उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनावबता दें कि असीम अरुण कन्नौज के ही रहने वाले हैं. लिहाजा बीजेपी उन्हें कन्नौज सदर सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है. मौजूदा समय में कन्नौज लोकसभा सीट पर कब्ज़ा है. इससे पहले यह सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी इस सीट से सांसद रह चुकी हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Source link