IPL Rejected Player Harvik Desai Punishes GT Star R Sai Kishore With His Killer Hitting In SMAT VIDEO Watch | 6, 4, 6, 4, 4…IPL में रिजेक्ट होने वाले प्लेयर ने मचाई तबाही, 2 करोड़ में बिकने वाले स्पिनर को बुरी तरह धोया, Video

admin

IPL Rejected Player Harvik Desai Punishes GT Star R Sai Kishore With His Killer Hitting In SMAT VIDEO Watch | 6, 4, 6, 4, 4...IPL में रिजेक्ट होने वाले प्लेयर ने मचाई तबाही, 2 करोड़ में बिकने वाले स्पिनर को बुरी तरह धोया, Video



Syed Mushtaq Ali Trophy 2024, Saurashtra vs Tamil Nadu: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रोज कोई न कोई बल्लेबाज धमाका कर रहा है. कभी हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी से कमाल करते हैं तो कभी अजिंक्य रहाणे. विजय शंकर जैसे बल्लेबाजों ने भी विस्फोटक पारी खेली है. इस लिस्ट में सौराष्ट्र के बल्लेबाज हार्विक देसाई का नाम भी जुड़ गया है. हार्विक ने मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश कर दी.
एक ओवर में 24 रन
हार्विक ने तमिलनाडु के स्पिनर आर साई किशोर को पांच गेंदों में 24 रन ठोक दिए. साई किशोर को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनकी गेंदों पर हार्विक ने करारा प्रहार किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज तरंग गोहेल को खो दिया, जिन्हें गुरजनप्रीत सिंह ने शून्य पर आउट कर दिया.लेकिन देसाई और प्रेरक मांकड़ ने जवाबी हमला किया और अगली 51 गेंदों में 99 रन जोड़े.
ये भी पढ़ें: 76 साल में पहली बार…विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का महान रिकॉर्ड, एडिलेड में करना होगा ये काम
हार्विक और प्रेरक ने मचाई तबाही
प्रेरक मांकड़ को शाहरुख खान ने 26 गेंदों में 43 रन पर आउट कर दिया. इस तबाही में बाएं हाथ के साई किशोर द्वारा देसाई को फेंके गए चौथे ओवर की पांच गेंदें शामिल थीं. हार्विक ने पहली गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद पर चौका, तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद अगली दो गेंदों पर उन्होंन दो चौके और लगाए. हार्विक ने 161.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार किसी ने नहीं खरीदा.
 
Harvik Desai takes the attack to Sai Kishore, gets Saurashtra off to a blistering start #SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard  https://t.co/GQ2CDU9QKj pic.twitter.com/ersgl3h2rd
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 3, 2024
 
ये भी पढ़ें: ​भारत का सबसे बदनसीब क्रिकेटर! टेस्ट मैच में 10 विकेट और फिर टीम इंडिया से आउट, धोनी हैं कसूरवार?
सौराष्ट्र ने बनाए 235 रन
साई किशोर ने पारी के 11वें ओवर में बदला ले लिया. उन्होंने हार्विक देसाई का कैच अपनी ही गेंद पर लिया. हार्विक ने 34 गेंदों पर 55 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया. हार्विक और प्रेरक की तूफानी बैटिंग के बाद रुचित अहिर और समर गज्जर ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. रुचित ने 30 गेंद पर 56 और समर ने 27 गेंद पर 55 रन बनाए. रुचित ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, समर ने 3 चौके और 5 छक्के उड़ाए.




Source link