IPL Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में अब तक 39 मुकाबले हो चुके हैं. सोमवार (21 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा दिया. इस जीत के बाद उसके 12 अंक हो गए हैं. वह पहले से ही पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. कोलकाता को सीजन में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच के बाद प्लेऑफ के समीकरण और ज्यादा उलझ गए हैं. अभी तक कोई भी टीम बाहर नहीं हुई है लेकिन कुछ फ्रेंचाइजियां करो या मरो के फेर में जरूर फंस गई हैं. अंक तालिका में नीचे की चार टीमों की हालत खराब है.
धोनी भी नहीं दिला पा रहे जीत
सबसे पहले बात चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की करते हैं. पांच बार खिताब जीत चुकी इस टीम को सीजन के बीच में बड़ा झटका लगा. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर सीजन से बाहर हो गए. उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी को फिर से कप्तानी मिली. उनकी चतुर कप्तानी ने सीएसके को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर शानदार वापसी दिलाई है.ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद थी कि टीम एक बार फिर पलटवार करेगी. हालांकि, धोनी के कप्तान बनने के बावजूद सीएसके के लिए चीजें और खराब होती दिख रही हैं. केकेआर और मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ टीम का प्रदर्शन इसका जीता-जागता उदाहरण है. कोलकाता के खिलाफ टीम सिर्फ 103 रन बना सकी और आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस ने भी चेन्नई को नौ विकेट से हरा दिया.
सीएसके प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है?
आठ मैचों में छह हार और -1.392 के निराशाजनक नेट रन रेट (एनआरआर) के साथ सीएसके अक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए सीएसके को अपने बाकी बचे सभी छह मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. इस स्थिति में उसके 16 अंक हो सकते हैं और वह प्लेऑफ में पहुंच सकता है. अगर आने वाले मैचों में अंक तालिका में स्थित टॉप-5 टीमें संघर्ष करती हैं तो सीएसके के लिए राह और ज्यादा आसान हो सकती है.
सीएसके के अगले मैच
25 अप्रैल- खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद30 अप्रैल- खिलाफ पंजाब किंग्स3 मई- खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7 मई- खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स12 मई- खिलाफ राजस्थान रॉयल्स18 मई- खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बेंच गर्म कर रहे करोड़पति…नटराजन से गुरबाज तक, अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए ये 5 धुरंधर
प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी सनराइजर्स हैदराबाद?
सनराइजर्स ने अब तक 7 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 जीते हैं. उसके खाते में 4 अंक हैं. सनराइजर्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 7 में से कम से कम 6 मैच जीतने होंगे. प्लेऑफ में जगह बनाने की उनकी संभावनाएं सीएसके से बेहतर हैं, क्योंकि उन्होंने चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी की तुलना में अब तक एक कम मैच खेला है. सीएसके और एसआरएच 25 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं. यह मैच दोनों फ्रेंचाइजी की प्लेऑफ की उम्मीदों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
कोलकाता की राह भी मुश्किल
कोलकाता को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. यह आठ मैचों में उसकी पांचवीं हार है. उसके खाते में 6 अंक हैं. कोलकाता को बाकी बचे 6 मैचों में कम से कम 5 तो जीतने ही होंगे. अगर वह 5 मैच जीत लेता है तो उसके खाते में 16 पॉइंट्स हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: सबसे तेज तिहरा शतक…कौन तोड़ेगा वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड? तीन धुरंधर खिलाड़ी हैं दावेदार
चेन्नई जैसी राजस्थान की स्थिति
राजस्थान की हालत भी कुछ चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी ही है. कप्तान संजू सैमसन के चोट से परेशान इस टीम को 8 में से 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसे सिर्फ दो जीत मिली है और वह आठवें स्थान पर है. राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. इस स्थिति में उसके 16 अंक होंगे. एक भी मैच हारने पर उसके लिए राह और ज्यादा कठिन हो जाएगी.