IPL Opening Ceremony grand event before KKR vs RCB match glamorous Disha Patani Shreyas Ghoshal karan aujla will perform | IPL Opening Ceremony: कोलकाता-आरसीबी मैच से पहले लगेगा ग्लैमर का तड़का, कौन-कौन करेगा परफॉर्म? आ गई लिस्ट

admin

IPL Opening Ceremony grand event before KKR vs RCB match glamorous Disha Patani Shreyas Ghoshal karan aujla will perform | IPL Opening Ceremony: कोलकाता-आरसीबी मैच से पहले लगेगा ग्लैमर का तड़का, कौन-कौन करेगा परफॉर्म? आ गई लिस्ट



IPL Opening Ceremony 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन की तैयारी पूरी कर ली है. 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खेला जाएगा. मैच से पहले धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन स्टेडियम में होगा. इसमें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां परफॉर्म करेंगी. आईपीएल के सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी गई है.
ये दिग्गज करेंगी परफॉर्म
ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार दिशा पटानी अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं. आईपीएल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भव्य कार्यक्रम प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में होगा. दिशा पटानी फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके करोड़ों फैंस हैं और वह सोशल मीडिया पर लाइफ अपडेट देते रहती हैं. दिशा के अलावा दिग्गज गायिका श्रेया घोषणा भी परफॉर्म करेंगी. वह मौजूदा समय में देश की टॉप महिला सिंगर हैं. इन दोनों का साथ सिंगर और रैपर करण औजला भी परफॉर्म करेंगे.
 
 
— IndianPremierLeague (@IPL) March 19, 2025
 
ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw: ’10 बजे सो जाओ, डाइट चेंज करो…’, पृथ्वी शॉ को मिला गुरुमंत्र, फिर टीम इंडिया में हो जाएगी वापसी!
टिकटों की बहुत ज्यादा मांग
यह उद्घाटन समारोह आईपीएल के 18वें संस्करण की शुरुआत का प्रतीक होगा.  दिशा पटानी और श्रेया घोषाल की उपस्थिति इस कार्यक्रम में चार चांद लगाएगी और दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगी. इस बात की उम्मीद है कि ओपनिंग सेरेमनी में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के साथ-साथ कई बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ”यह टिकटों की उच्च मांग वाला एक मार्की मैच है. ईडन गार्डन्स लंबे समय बाद उद्घाटन समारोह की मेजबानी करने के लिए तैयार है.”
 
— IndianPremierLeague (@IPL) March 19, 2025
 
 
 
— IndianPremierLeague (@IPL) March 19, 2025
 
ये भी पढ़ें: IPL में एंट्री और बन गए चैंपियन…राजस्थान को हराकर ट्रॉफी जीता था गुजरात, हार्दिक-नेहरा की सुपरहिट जोड़ी
कहां देख सकेंगे मैच?
टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं, फैंस जियोहॉटस्टार ऐप या वेबसाइटफ्री में मैच देख सकते हैं.  केकेआर श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद मौजूदा चैंपियन के रूप में सीजन में उतर रहा है. इस सीजन में केकेआर का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे करेंगे.



Source link