IPL 2025: आईपीएल 2025 में चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में एक खिलाड़ी ने सभी का ध्यान खींचा जिसे आईपीएल 2025 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था. लेकिन किस्मत ने एक और मौका दिया जिसे स्टार ऑलराउंडर ने दोनों हाथों से लपका है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर की जिन्होंने इस सीजन के पहले मैच के पहले ही ओवर में सुर्खियां बटोर ली. हैरानी की बात ये है कि शार्दुल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में बतौर रिप्लेसमेंट चुने गए थे.
आईपीएल ऑक्शन में थे अनसोल्ड
शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन उनकी पिक्चर फिर भी बाकी थी. लखनऊ के गेंदबाज मोहसिन खान इंजर्ड होते हैं और शार्दुल ठाकुर को एक और मौका मिलता है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने उनपर भरोसा जताया और पहले ही ओवर में गेंद थमा दी. शार्दुल दिल्ली के लिए काल साबित हुए और उन्होंने पहले ही ओवर में टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया.
पहले ओवर में काटा गदर
दिल्ली ने टॉस जीतरक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लखनऊ ने इस टीम के सामने 210 रन का लक्ष्य रख दिया. जवाब में दिल्ली अच्छी शुरुआत करती कि शार्दुल काल साबित हुए. उन्होंने पहले जेक फ्रेजर मैकगर्क और फिर अभिषेक पोरेल को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. दिल्ली ने अपने 2 बल्लेबाज महज 2 रन के स्कोर पर खो दिए थे.
ये भी पढ़ें… IPL 2025: चोट पर चोट… खूंखार गेंदबाज दांव पर करियर, 2 हफ्ते नहीं होगी आईपीएल में वापसी
पॉवर प्ले में बिखरी टीम
पहले ओवर के बाद दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. टीम ने महज 50 रन के स्कोर पर अपने 4 बल्लेबाजों को खो दिया था. शार्दुल के बाद बाकी कसर स्पिनर्स ने पूरी कर दी. मनिमार्थ सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई ने भी शानदार गेंदबाजी की.