IPL में विराट की सबसे बड़ी टीस… इस बार जश्न मनाने को तैयार जिगरी, खिताबी सूखा खत्म होने का इंतजार

admin

IPL में विराट की सबसे बड़ी टीस... इस बार जश्न मनाने को तैयार जिगरी, खिताबी सूखा खत्म होने का इंतजार



IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल के इतिहास में सब कुछ हासिल किया है. बात चाहे रनों की हो रिकॉर्ड्स की या फिर अवॉर्ड्स की, विराट का नाम दिखाई देता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली चैंपियन भी बन चुके हैं. लेकिन आईपीएल में उनकी थकी आंखों को सुकून अभी तक नहीं मिला है. क्रिकेट फैंस समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं आईपीएल में आरसीबी की खिताबी जीत की, जिसका सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. 
क्या अब खत्म होगा इंतजार? 
विराट कोहली हर साल अकेले दम पर आरसीबी की तरफ से विरोधी टीमों को चुनौती देते नजर आते रहे हैं. सचिन तेंदुलकर और जसप्रीत बुमराह के बाद विराट तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक ही फ्रेंचाइजी से लंबे समय से खेलते हुए आ रहे हैं. आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 में उद्घाटन मैच ही केकेआर के खिलाफ खेलेगी. एक बार फिर फैंस विराट कोहली से ट्रॉफी की उम्मीद थामकर बैठ गए हैं.
विराट के नाम कई रिकॉर्ड्स
आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली का नाम रिकॉर्डलिस्ट में टॉप पर नजर आता है. कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पिछले 17 साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने में भी विराट कोहली का नाम देखने को मिलता है. उन्होंने लंबे समय तक कप्तानी भी की और कई महत्वपूर्ण जीत दिलाईं. अब आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए नया कप्तान चुना है. 
ये भी पढ़ें… टीम इंडिया की प्राइज मनी का ऐलान, रोहित की टीम हो गई मालामाल, चैंपियंस ट्रॉफी जीत बरसे करोड़ों
रजत पाटीदार हैं कप्तान
नए कप्तान के साथ आरसीबी की टीम नई शुरुआत करने उतरेगी. हमेशा की तरह इस बार भी फैंस आरसीबी से ट्रॉफी की उम्मीद लगाकर बैठ चुके हैं. कोहली पर सभी की नजरें रहेंगी, पिछले सीजन आरसीबी ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, इस बार देखना होगा कि पाटीदार की कप्तानी में टीम क्या कुछ हासिल करने में कामयाब होती है. विराट के साथी एबी डिविलियर्स ने भी कहा कि वह आरसीबी की जीत का इंतजार कर रहे हैं इस बार अगर टीम जीती तो विराट के साथ खड़े होकर जश्न मनाएंगे.



Source link