CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में जीत का खाता खोल दिया है. 30 मार्च को इस टीम ने सीएसके के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. जीत के नायक रहे नितीश राणा जिनका बॉलीवुड स्टार गोविंदा से खास रिश्ता है. राणा ने चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में पारी खेली. उन्होंने तूफानी फिफ्टी लगाकर सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया.
राणा ने खेली मैच विनिंग पारी
सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन फिर तीसरे नंबर पर नितीश राणा बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने तूफानी शुरुआत की और महज 36 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 10 चौके देखने को मिले थे. भले राणा शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने टीम के स्कोर को 182 तक पहुंचा दिया.
अश्विन की उड़ाई धज्जियां
नितीश राणा ने अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन की बखिया उधेड़ दी. वह अश्विन के खिलाफ आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया है. राणा ने अश्विन के खिलाफ अभी तक कुल 10 छक्के लगा चुके हैं जबकि स्काई ने अश्विन के खिलाफ आईपीएल में 7 छक्के जमाए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने अश्विन के खिलाफ 11 छक्के जमाए हैं.
ये भी पढ़ें… VIDEO: आंखों में आग और चेहरे पर गुस्सा… क्यूट गर्ल के बर्दाश्त से बाहर धोनी का विकेट, ये खिलाड़ी बना विलेन
केएल राहुल भी हो गए पीछे
राणा ने केएल राहुल को भी पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में पीछे किया है. नितीश ने सीएसके के खिलाफ पॉवरप्ले में 58 रन ठोक दिए थे. वहीं, केएल राहुल ने साल 2019 में इसी टीम के खिलाफ पॉवरप्ले में 55 रन बनाए थे. इस मामले में नंबर-1 पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने आईपीएल के पॉवरप्ले में साल 2014 में पंजाब के खिलाफ 87 रन ठोक डाले थे.