IPL में अचानक इस खतरनाक बॉलर की एंट्री से खलबली, इस टीम की हो गई मौज

admin

Share



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का अब पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल को देखने के लिए फैंस पूरे दीवाने रहते हैं. वहीं इस साल से आईपीएल में एक बार फिर से 10 टीमें भाग लेने वाली हैं. अब इस शानदार लीग को शुरू होने में 10 दिन से बी कम का समय बाकी है. इसी बीच आईपीएल की तैयारियों के लिए दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज भारत पहुंच चुका है. 
भारत पहुंचा दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज 
दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन 26 मार्च से यहां शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच के तौर पर अपनी नई पारी शुरू करने के लिए गुरुवार को भारत पहुंच गए. पिछले साल अगस्त में संन्यास लेने वाले 38 वर्षीय स्टेन सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे जिसमें मुख्य कोच टॉम मूडी, बल्लेबाजी कोच ब्रायन लारा और स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं.
वापसी के बाद हैं खुश
स्टेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 95 मैचों में 97 विकेट लिए हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा, ‘हां, वापसी के बाद काफी खुश हूं. मैं कुछ समय से भारत में रहा हूं इसलिए वापसी करके काफी रोमांचित हूं. हवाईअड्डे से ड्राइव करते हुए इतनी सारी यादें ताजा हो गईं. ’ उन्होंने कहा, ‘मैं यहां पहले भी आ चुका हूं, दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ या आईपीएल टीमों के साथ इसलिए मैं काफी रोमांचित हूं. मेरे लिए एक नई भूमिका, कोचिंग की भूमिका जिसके बारे में मैं सचमुच काफी रोमांचित हूं. खिलाड़ियों को देखने की यह पूरी तरह से नई भूमिका है जो शानदार है. मैं मैदान में उतरने के लिये तैयार हूं.’ स्टेन ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया था और अगस्त में अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म करने के बाद टी20 विश्व कप में कमेंटरी भी की.
बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं स्टेन
अब तक के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में स्टेन ने 93 टेस्ट में 22.95 की औसत से 439 विकेट लिए हैं. इसके अलावा, 125 वनडे मैचों में 196 विकेट और 47 टी20 में 64 विकेट झटके हैं. स्टेन ने डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए 95 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 97 विकेट लिए.
स्टेन की तरह ही, टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लारा का यह पहला कोचिंग असाइनमेंट होगा. 17 साल से अधिक के करियर में, लारा ने खुद को दुनिया के सबसे महान बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया. उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 11,953 रन बनाए, जिसमें 34 शतक, 9 दोहरे शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं.



Source link