IPL 2025: आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौट आई है. मुंबई ने हैदराबाद को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. लेकिन बड़ा सवालिया निशान रोहित शर्मा बने हुए हैं, जिनके बल्ले से रन देखने को नहीं मिले. अब साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बैटर मार्क बाउचर ने हिटमैन के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने साफ कहा कि रोहित जल्द ही फॉर्म में लौटने वाले हैं.
रोहित के बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं
रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीजन में एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली है. मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैदान पर भी हिटमैन 26 रन का स्कोर बनाकर आउट हो गए. मुंबई की टीम अगला मुकाबला सीएसके के खिलाफ 20 अप्रैल को खेलेगी जहां रोहित की बल्लेबाजी पर सभी की नजरें होंगी. रोहित शर्मा मुंबई के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं.
क्या बोले मार्क बाउचर
मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल प्रसारकों से कहा, ‘हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे. मुझे उसके तेवर पसंद आये. उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे. वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा. हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है. जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है. अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है. इससे उसका आत्मविश्वास बढेगा.
ये भी पढ़ें… असंभव: 22 गेंद में उड़ाए 6 विकेट… RCB की तोप था ये रिकॉर्डधारी गेंदबाज, फिर भी नहीं मिला भाव
विल जैक्स कर दी तारीफ
विल जैक्स के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह दबाव में लग रहा है और उस तरह से प्रदर्शन नहीं रहा है. जैसा वह करना चाहता होगा. लेकिन वह शानदार खिलाड़ी है और जबर्दस्त हरफनमौला है. उसने कुछ अहम विकेट लिये जिससे बतौर बल्लेबाज भी उसका आत्मविश्वास बढा है. आखिरकार वह योगदान दे पा रहा है और इस लय को कायम रखना चाहेगा. हार्दिक पंड्या मोर्चे से अगुवाई कर रहा है. गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग. वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और कभी हार नहीं मानता.’