IPL Mega Auction Why did Rishabh Pant leave Delhi Capitals Team India star breaks silence India-Australia Test | IPL Mega Auction 2025: दिल्ली कैपिटल्स से क्यों अलग हुए? भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने तोड़ी चुप्पी

admin

IPL Mega Auction Why did Rishabh Pant leave Delhi Capitals Team India star breaks silence India-Australia Test | IPL Mega Auction 2025: दिल्ली कैपिटल्स से क्यों अलग हुए? भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने तोड़ी चुप्पी



IPL 2025 Mega Auction Rishabh Pant Delhi Capitals: आईपीएल ऑक्शन में अब कुछ ही दिन बाकी है. सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. ऑक्शन में कुल 641 करोड़ रुपये दांव पर होंगे. प्रत्येक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं और कुल मिलाकर अधिकतम 204 स्लॉट भरे जा सकते हैं, क्योंकि 46 खिलाड़ी पहले ही रिटेन हो चुके हैं. प्रत्येक टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये हैं. ऐसे में ऑक्शन में इस बार भी कुछ रिकॉर्ड टूट सकते हैं.
क्या पैसों को लेकर अलग हुए पंत?
मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया है. इसके बाद तरह-तरह की खबरें सामने आईं. कहा गया कि पंत पैसे के कारण फ्रेंचाइजी से अलग हुए. इस पर दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले कहा कि यह पैसे के बारे में नहीं था.
दिल्ली में वापस लौटेंगे पंत?
पंत ने आईपीएल के एक ब्रॉडकास्टर के पोस्ट का जवाब दिया जिसमें सुनील गावस्कर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली द्वारा अपने कप्तान को बरकरार नहीं रखने के पीछे का कारण समझने की कोशिश की थी. वीडियो में सुनील गावस्कर ने कहा कि उनका मानना ​​​​है कि दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज की रिटेंशन फीस को लेकर असहमत हो सकते हैं. गावस्कर ने यह भी सुझाव दिया कि कैपिटल्स 25 और 26 नवंबर को होने वाली मेगा ऑक्शन में पंत को वापस खरीदने पर विचार करेगी.
 
My retention wasn’t about the money for sure that I can say 
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 19, 2024
 
ये भी पढ़ें: ​Champions Trophy 2025: कब आएगा चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल? BCCI और PCB की लड़ाई में पिस रहा आईसीसी, आया बड़ा अपडेट
पंत ने क्या कहा?
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जवाब में ऋषभ पंत ने कहा, ”मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मेरी रिटेंशन पैसे के बारे में नहीं थी.” दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया. उसने अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये , कुलदीप यादव को 13.5 करोड़ रुपये, साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये और अनकैप्ड विकेटकीपर को अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.
ये भी पढ़ें: Perth Pitch Report: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बिछाया जाल, डराने वाली है पर्थ की पिच, सामने आई तस्वीर
गावस्कर ने दिया था बयान
सुनील गावस्कर ने कहा, ”मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को अपनी टीम में वापस लाना चाहेगी. कभी-कभी जब किसी खिलाड़ी को रिटेन करना होता है तो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच फीस को लेकर बातचीत होती है. कुछ खिलाड़ियों को नंबर-1 रिटेंशन के तौर पर रिटेन किया गया है. उन्हें पहले से ज्यादा पैसे मिले हैं. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि वह कुछ असहमति हो सकती है.”



Source link