नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. अपने खेल की वजह से इन्होंने सारी दुनिया में अपना नाम बनाया है. अब दिल्ली कैपिटल्स ने इन दोनों के जैसे ही एक खतरना गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच बदलने के जाना जाता है.
बिक गया ये घातक गेंदबाज
दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट के स्टार गेंदबाज चेतन सकारिया को खरीद लिया है. चेतन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी यॉर्कर गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह विकेट्स के बहुत ही समीप गेंदबाजी करते हैं ताकि ऐज लगने पर विकेट मिल जाए. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धवस्त कर सके. ऐसे में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं.
आईपीएल में जीता सभी का दिल
चेतन सकारिया ने आईपीएल में अपने खतरनाक प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था. फिर भी राजस्थान की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. चेतन ने आईपीएल 2021 में ही अपना डेब्यू किया था और राजस्थान की ओर से 14 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे. उनकी धारदार गेंदबाजी का तोड़ किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था. अब घरेलू टूर्नामेंट में चेतन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. चेतन इंडियन कंडीसन में बहुत ही धमाकेदार गेंदबाजी करते हैं.
घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन
चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट (Vijay Hazare Trophy) में शानदार खेल का नजारा पेश किया है. इस टूर्नामेंट में चेतन ने 7 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं. वे सौराष्ट्र की ओर से खेलते हैं और वे टीम से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनकी धीमी गति पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. विजय हजारे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए तमिलनाडू के खिलाफ 5 विकेट झटके. चेतन ने 10 ओवर में 62 रन देकर 5 विकेट लिए हैं, लेकिन ये गेंदबाज अपनी टीम को सेमीफाइनल में जीत नहीं दिला सका था.