IPL 2025, RCB vs GT: गुजरात टाइटंस (GT) ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 13 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान फैंस में चिंता की लहर तब दौड़ गई, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए. विराट कोहली ने डीप मिड-विकेट पर फील्डिंग करते समय अपनी उंगली में चोट लगवा ली. यह घटना गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान 12वें ओवर में हुई थी.
IPL मैच के दौरान विराट कोहली की उंगली में लगी चोट
दरअसल, गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान 12वें ओवर में साई सुदर्शन ने क्रुणाल पांड्या की गेंद को जोरदार तरीके से स्वीप किया. विराट कोहली ने डीप मिड-विकेट पर फील्डिंग करते समय गेंद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बॉल अजीब तरीके से फिसली और उनके दाहिने हाथ से टकराकर बाउंड्री पार चली गई. इसके बाद विराट कोहली तुरंत घुटनों के बल बैठ गए और अपनी चोटिल उंगली को पकड़ लिया. स्टेडियम में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मेडिकल स्टाफ मैदान पर आ गया.
April 2, 2025
(@HemChoudhary877) April 2, 2025
(@Ashnaa_Chand) April 2, 2025
RCB की बढ़ सकती है मुसीबत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मेडिकल टीम ने विराट कोहली की उंगली की जांच की. विराट कोहली हालांकि असहज दिख रहे थे, लेकिन फिर भी खेल जारी रखने में सक्षम थे. विराट कोहली बार-बार अपनी उंगलियां मोड़ रहे थे. विराट कोहली की चोट की गंभीरता अभी भी साफ नहीं है, लेकिन फैंस को उम्मीद होगी कि वह ठीक हों. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस को उम्मीद होगी कि विराट कोहली की इस चोट से टूर्नामेंट के बाकी मैचों में कोई असर नहीं पड़ेगा.
विराट कोहली 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शुरुआत खराब रही, विराट कोहली खुद 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए, जिसका श्रेय अरशद खान को जाता है. मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस (GT) के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. विराट कोहली की चोट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है. विराट कोहली की फॉर्म और फिटनेस टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है. प्रशंसक उनसे जुड़े अपडेट पर कड़ी नजर रखेंगे.