रिपोर्ट/अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ: आईपीएल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक अप्रैल से आईपीएल के मैच खेले जाएंगे. ऐसे में रविवार का दिन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बेहद खास रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने रोड शो के जरिए लखनऊ वालों से समर्थन मांगा.
रविवार को रूमी दरवाजे से लेकर अंबेडकर पार्क तक लखनऊ सुपर जायंट्स का गजब अंदाज देखने के लिए मिला. अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए इस दौरान सड़क से लेकर अंबेडकर पार्क तक खेल प्रेमियों की भीड़ नजर आई. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इस दौरान लखनऊ के लोगों से कहा है कि इस बार लखनऊ को चैंपियन बनाएंगे.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
आपको बता दें लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल में लखनऊ आधारित टीम है. पिछली बार वह अपने होम ग्राउंड यानी इकाना स्टेडियम में एक मैच भी नहीं खेल पाई थी. अब पहली बार अपने होम ग्राउंड पर यह टीम मैच खेलेगी. यहां उसे सात मैच खेलने हैं. मैच के लिए टीम लखनऊ और लखनऊ के लोगों से अपने को जोड़ने में जुटी हुई है. इस दौरान अंबेडकर पार्क में रैपर पैंथर ने अपने कई गानों से लोगों में जोश भर दिया. रोड शो में जहां खिलाड़ी विंटेज कारों से नजर आए तो वहीं उनके साथ लंबी बाइक रैली भी निकाली गई. पूरा लखनऊ सुपर जायंट्स के रंग में रंगा हुआ नजर आया.
इस तरह निकला रोड शो
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी शाम करीब 4:30 बजे रूमी गेट पहुंचे. बस पर सवार होकर कप्तान केएल राहुल, रवि बिश्नोई, आयुष और क्रुणाल पांड्या और करण शर्मा समेत पूरी टीम रूमी गेट से होते हुए हजरतगंज की सड़कों पर समर्थन मांगते हुए सीधा लोहिया पथ से अंबेडकर पार्क पहुंची. जहां पर रोड शो का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि देश में बार क्रिकेट पर आधारित कोई ड्रोन शो हुआ है. इस ड्रोन शो में लखनऊ का रूमी दरवाजा और क्रिकेट के बैटिंग, बल्लेबाजी और फील्डिंग की आकृतियां सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बनी.
खिलाड़ी बोले जीतेंगे
इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम पहली बार अपने होम ग्राउंड पर आईपीएल मैच खेलने के लिए उत्साहित हैं. लखनऊ का जोश देखकर लग रहा है कि विरोधी टीम इससे डरेगी. इस बार पूरी ताकत झोंक देंगे. रवि बिश्नोई ने कहा कि टीम नई रणनीति के साथ मैदान में उतर रही है. लखनऊ होम ग्राउंड है. ऐसे में जीतना ही लक्ष्य है. क्रुणाल पांड्या ने कहा कि लखनऊ में खेल प्रेमियों की कमी नहीं है इसलिए यहां के खेल प्रेमियों से समर्थन मांगा गया है. आपका समर्थन ही हमारी जीत का आधार बनेगा. खिलाड़ियों ने अपनी पूरी जान लगा दी है. उन्होंने बताया कि लखनऊ में पिछले कई दिनों से अभ्यास कर रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स में यह हैं खिलाड़ी
केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, के. गौतम, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, युधवीर चरक, नवीन-उल-हक, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, निकोलस पूरन.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Book ipl tickets, IPL, KL Rahul, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 07:46 IST
Source link