IPL Records: आईपीएल 2025 में एक से बढ़कर एक रिकॉर्डतोड़ पारियां देखने को मिल रही हैं. कोई छक्कों का रिकॉर्ड बना रहा है तो कोई शतकों में डील कर रहा है. लेकिन आईपीएल के इतिहास को पलटकर देखें तो कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें तोड़ना तो दूर बराबरी करना भी मुश्किल नजर आता है. आईए जानते हैं आईपीएल के 5 ऐसे रिकॉर्डधारी जिनकी बराबरी करना भी मुश्किल है.
1. विराट कोहली: टीम इंडिया के स्टार विराट के नाम आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड्स हैं. उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा कोहली ने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने साल 2016 आईपीएल में 973 रन ठोके थे जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक जमा थे.
2. एबी डिविलियर्स: कोहली के अलावा डिविलियर्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने साल 2016 में विराट के साथ मिलकर आईपीएल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की थी. दोनों ने मिलकर शतक जमाए थे और 229 रन की साझेदारी की थी. अभी तक इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई नजर नहीं आया है.
3. क्रिस गेल: आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी और सबसे तेज शतक की बात आती है तो क्रिस गेल का नाम टॉप पर नजर आता है. साल 2013 में क्रिस गेल ने महज 30 गेंद में शतक ठोक दिया था और रिकॉर्ड आजतक अमर है. इसी मैच में गेल ने 175 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी को अंजाम दिया था.
4. यशस्वी जायसवाल: टीम इंडिया के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्होंने 2023 सीजन में महज 13 गेंद में अर्धशतक ठोक रिकॉर्ड बनाया था. फिलहाल वह टॉप पर हैं और अभी तक उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया है.
ये भी पढे़ं… RR vs CSK: रियान पराग नहीं तो कौन… राणा को प्रमोट करने का फैसला किसका? जीत के बाद खुला राज
5. सुरेश रैना: पूर्व भारतीय स्टार सुरेश रैना भी लिस्ट में हैं. उनके नाम पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा रन ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है. रैना ने 2014 आईपीएल में पंजाब के खिलाफ पॉवरप्ले में 87 रन ठोक डाले थे. उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी अभी तक कोई नहीं कर पाया है.