IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुट चुके हैं. स्टार विराट कोहली भी आरसीबी के नेट सेशन में प्रैक्टिस करते नजर आए. कोहली ने नेट्स में शानदार अंदाज में बैटिंग करते हुए खूब पसीना बहाया. आरसीबी की जर्सी में विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट एक के बाद एक शानदार शॉट्स खेलते दिखे.
शानदार फॉर्म में हैं विराट
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने जबरदस्त कमबैक किया. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार बैटिंग की. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी ठोकी और इसके बाद न्यूजीलैंड को धोया. हालांकि, फाइनल मैच में कोहली का बल्ला नहीं चला. अब आईपीएल के लिए विराट की तैयारी एकदम फिट नजर आ रही है.
रजत पाटीदार हैं RCB के कप्तान
आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी कर सकते हैं. लेकिन आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया. पाटीदार को कोहली के अनुभव की मदद मिलेगी. आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की टीम कभी खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुई है. देखना होगा इस बार आरसीबी कैसा प्रदर्शन करती नजर आती है.
(@RCBTweets) March 17, 2025
ये भी पढ़ें… IPL करियर के भयानक मंजर को याद कर भावुक हुए हार्दिक पांड्या, फैंस ने लगातार हूटिंग से किया था परेशान
कब है मैच?
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और आरसीबी के ही बीच होगा. यूं तो केकेआर का पलड़ा भारी है, लेकिन आरसीबी भी इस सीजन विरोधी टीमों को चैलेंज दे सकती है. सभी की नजरें इस सीजन में विराट कोहली पर होंगी.