IPL के बीच विवादों में RCB, हाईकोर्ट तक पहुंच गया मामला, ट्रेविस हेड ने कर दिया ‘कांड’

admin

IPL के बीच विवादों में RCB, हाईकोर्ट तक पहुंच गया मामला, ट्रेविस हेड ने कर दिया 'कांड'



RCB: आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. लेकिन मैदान के बाहर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो चुका है. उबर के विज्ञापन को लेकर आरसीबी दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. आईपीएल की टीम आरसीबी ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. आरसीबी ने उबर पर एक यूट्यूब विज्ञापन पर उसके ट्रेडमार्क का अपमान करने का आरोप लगाया.
फंसे हैदराबाद के ट्रेविस हेड
न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की अंतरिम याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रखा. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने उबर इंडिया सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दायर किया और दावा किया कि उबर मोटो का यूट्यूब विज्ञापन उसके ट्रेडमार्क का अपमान करता है.
क्या है शीर्षक?
इस विज्ञापन का शीर्षक ‘बैडीज़ इन बेंगलुरु फीट ट्रैविस हेड’ है. आरसीबी ने कहा कि वीडियो में मुख्य किरदार सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर हेड ने उसके ट्रेडमार्क का अपमान किया है. हालांकि, फिलहाल इसपर कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है. 
ये भी पढ़ें… रहस्यमय पोस्ट! युजवेंद्र चहल के इंस्टाग्राम से अचानक गायब, फैंस ने कर दी सवालों की बारिश
आरसीबी का शानदार प्रदर्शन
आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी दावेदार है. इस टीम ने मेगा सीजन का शानदार आगाज किया. टीम ने 6 मुकाबलों में से 4 मैच जीते हैं, टीम का रन रेट भी शानदार है. पाइंट्स टेबल में ये टीम टॉप-3 में लगातार बनी हुई है. 



Source link