IPL Records: दुनिया की सबसे अमीर टी20 क्रिकेट लीग IPL ने भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को कई टैलेंटेड खिलाड़ी तराश कर दिए हैं, जो आज वर्ल्ड क्रिकेट में खूब नाम भी कमा रहे हैं. टी20 क्रिकेट में चौके और छक्कों की बौछार इस फॉर्मेट में रोमांच का तड़का लगाते हैं. IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. क्रिस गेल ने IPL में सबसे ज्यादा 357 छक्के ठोके हैं. IPL के रिकॉर्ड के मुताबिक 5 विस्फोटक बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने लगभग हर 1 से 3 ओवरों में छक्का लगाया है.
1. आंद्रे रसेल
ESPNcricinfo के रिकॉर्ड्स के मुताबिक आंद्रे रसेल ने IPL के ज्यादातर मैचों में हर 6 से 8 गेंदों का सामना करने के दौरान कम से कम एक छक्का जरूर ठोका है. आंद्रे रसेल ने आईपीएल में अभी तक 110 पारियां खेलते हुए कुल 212 छक्के ठोके हैं. आंद्रे रसेल ने 134 IPL मैचों में 27.97 की औसत से 2518 रन बनाए हैं, जिसमें 173 चौके और 212 छक्के शामिल हैं. आंद्रे रसेल ने IPL में अभी तक कुल 11 अर्धशतक ठोके हैं.
2. निकोलस पूरन
निकोलस पूरन ने ESPNcricinfo के रिकॉर्ड्स के मुताबिक IPL के ज्यादातर मैचों में हर 8 से 10 गेंदों का सामना करने के दौरान कम से कम एक छक्का जरूर ठोका है. निकोलस पूरन ने आईपीएल में अभी तक 81 पारियां खेलते हुए कुल 158 छक्के ठोके हैं. निकोलस पूरन ने 84 IPL मैचों में 34.46 की औसत से 2137 रन बनाए हैं, जिसमें 142 चौके और 158 छक्के शामिल हैं. निकोलस पूरन ने IPL में अभी तक कुल 13 अर्धशतक लगाए हैं.
3. सुनील नरेन
ESPNcricinfo के रिकॉर्ड्स के मुताबिक सुनील नरेन ने IPL के ज्यादातर मैचों में हर 9 से 11 गेंदों का सामना करने के दौरान कम से कम एक छक्का जरूर ठोका है. सुनील नरेन ने आईपीएल में अभी तक 116 पारियां खेलते हुए कुल 108 छक्के ठोके हैं. सुनील नरेन ने 183 IPL मैचों में 17.33 की औसत से 1664 रन बनाए हैं, जिसमें 176 चौके और 108 छक्के शामिल हैं. सुनील नरेन ने IPL में अभी तक कुल 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं.
4. क्रिस गेल
क्रिस गेल ने ESPNcricinfo के रिकॉर्ड्स के मुताबिक IPL के ज्यादातर मैचों में हर 9 से 12 गेंदों का सामना करने के दौरान कम से कम एक छक्का जरूर ठोका है. क्रिस गेल ने आईपीएल में अभी तक 141 पारियां खेलते हुए कुल 357 छक्के ठोके हैं. क्रिस गेल ने 142 IPL मैचों में 39.72 की औसत से 4965 रन बनाए हैं, जिसमें 404 चौके और 357 छक्के शामिल हैं. क्रिस गेल ने IPL में अभी तक कुल 6 शतक और 31 अर्धशतक उड़ाए हैं.
5. कीरोन पोलार्ड
ESPNcricinfo के रिकॉर्ड्स के मुताबिक कीरोन पोलार्ड ने IPL के ज्यादातर मैचों में हर 10 से 14 गेंदों का सामना करने के दौरान कम से कम एक छक्का जरूर ठोका है. कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में अभी तक 171 पारियां खेलते हुए कुल 223 छक्के ठोके हैं. कीरोन पोलार्ड ने 189 IPL मैचों में 28.67 की औसत से 3412 रन बनाए हैं, जिसमें 218 चौके और 223 छक्के शामिल हैं. कीरोन पोलार्ड ने IPL में अभी तक कुल 16 अर्धशतक जमाए हैं.