IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. मेगा टूर्नामेंट प्लेऑफ की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. इस बीच भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट पर मेगा प्लानिंग करने में जुटा है. इस लीग का रोमांच फैंस के लिए डबल होने वाला है.आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इस लीग के भविष्य की प्लानिंग पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और आने वाले सालों में फैंस कामजा दोगुना हो सकता है.
लंबा खिंचेगा आईपीएल
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई अब आईपीएल के मुकाबलों की संख्या में वृद्धि कर सकता है. फिलहाल आईपीएल में फाइनल को मिलाकर कुल 74 मुकाबले खेले जाते हैं. लेकिन इस लीग में 20 मुकाबलों में वृद्धि हो सकती है. आईपीएल में 94 मैच हो सकते हैं. आईपीएल 2028 में फैंस को 94 मैचों का आईपीएल देखने को मिल सकता है. इससे पहले भी आईपीएल में 84 मुकाबलों पर विचार किया गया था, लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते यह सफल नहीं हुआ.
क्या बोले अरुण धूमल?
अरुण धूमल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘आदर्श रूप से हम एक बड़ी विंडो चाहते हैं. शायद किसी समय 74 से 84 या 94 तक जाना चाहते हैं इससे हर टीम को हर टीम के खिलाफ घर और बाहर खेलने का मौका मिले, इसके लिए आपको 94 मैचों की जरूरत है. फ़िलहाल दस की संख्या अच्छी है. सबसे महत्वपूर्ण बात टूर्नामेंट में रुचि और हमारे ओर से खेले जाने वाले क्रिकेट की गुणवत्ता है.’
ये भी पढ़ें… IPL का ‘डबल सेंचुरी’ धमाका: ये भारतीय रचने वाला है इतिहास, सिर्फ एक बार हुआ है ऐसा करिश्मा
2025 में क्यों नहीं बदला नियम?
उन्होंने आगे कहा, ‘बहुत क्रिकेट हुआ है, हम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलकर वापस आए हैं. हमारे पास चैंपियंस ट्रॉफी है और उसके बाद हमारे पास आईपीएल है. इसलिए यह तय किया गया कि इस बार 74 से 84 पर जाना सही नहीं है, लेकिन जब भी हमें लगेगा कि सही समय है, हम यह फैसला लेंगे.’