ipl history maker vaibhav suryavanshi have already broke sachin tendulkar yuvraj singh great record| Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को इतिहास रचने की आदत.. तोड़ चुके हैं तेंदुलकर-युवराज का महान रिकॉर्ड

admin

ipl history maker vaibhav suryavanshi have already broke sachin tendulkar yuvraj singh great record| Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को इतिहास रचने की आदत.. तोड़ चुके हैं तेंदुलकर-युवराज का महान रिकॉर्ड



Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तब इतिहास रच दिया, जब वह आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्हें जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रुपये में खरीदा. इससे पहले सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में सबसे कम उम्र में शामिल होने वाले खिलाड़ी बने थे. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. यह पहला मौका नहीं है जब सूर्यवंशी ने इतिहस रचा है, वह क्रिकेट के मैदान पर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों का महान रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका शतक
सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिये युवा टेस्ट में शतक जमाया था. वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाये थे. मेगा ऑक्शन में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई. हालांकि, 1 करोड़ 10 लाख की बोली लगाकर दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को खरीदा.
उम्र को लेकर हुआ था विवाद
सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र को लेकर इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनके डेब्यू से पहले विवाद हो गया था, जब उनका पिछले साल का एक वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ. इसमें उन्होंने कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जाएंगे. सूर्यवंशी से पूछा गया था कि उनकी वास्तविक उम्र कितनी है. इस पर उन्होंने कहा था, ’27 सितंबर 2023 को मैं 14 साल पूरे कर लूंगा.’ आधिकारिक रिकॉर्ड में सूर्यवंशी की जन्मतिथि 27 मार्च 2011 है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को बिहार के लिये टी20 क्रिकेट में डेब्यू करके 6 गेंद में 13 रन बनाये.
तोड़ चुके सचिन-युवराज का रिकॉर्ड
समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी मैदान पर पहले ही इतिहास रच चुके हैं. 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया. इसके साथ ही वह रणजी में डेब्यू करने वाले इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. इस उपलब्धि से उन्होंने सचिन तेंदुलकर-युवराज सिंह जैसे क्रिकेट के दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. युवराज ने 15 साल और 57 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. महान सचिन तेंदुलकर ने भी 15 साल और 230 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.



Source link