IPL Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने नवंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर नियम जारी कर दिए हैं. अब आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी मौजूदा टीम से कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. यह या तो रिटेंशन के जरिए या राइट टू मैच (RTM) विकल्प का उपयोग करके किया जा सकता है. 6 रिटेंशन/RTM में अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं. वहीं, आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी के लिए ऑक्शन की राशि 120 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है. आईपीएल फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी होगी.
अब बीच में नहीं जा पाएंगे विदेशी खिलाड़ी
इसी बीच, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने एक फैसला किया है. इसने विदेशी खिलाड़ियों के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल, आईपीएल ने ऑक्शन में चुने जाने के बाद सीजन से गायब होने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. उन्हें सिर्फ मेडिकल स्थिति में ही लीग को छोड़ने की अनुमति मिलेगी. आईपीएल में पिछले कुछ सालों में यह देखने को मिला है कि प्लेयर टूर्नामेंट के बीच या उससे पहले निकल जाते हैं.
ये भी पढ़ें: सेलेक्टर्स की नाइंसाफी का शिकार हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज! शतक पर शतक लगाने के बावजूद नहीं मिला मौका
रजिस्टेशन को लेकर भी नियम
किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यदि विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है, तो वह अगले साल की IPL नीलामी में रजिस्ट्रेशन के लिए अयोग्य हो जाएगा. इससे विदेशी खिलाड़ी मिनी ऑक्शन के दौरान बड़ी रकम नहीं कमा पाएंगे. मिनी ऑक्शन में फ्रैंचाइजियां अपनी टीम में किसी भी संभावित कमियों को दूर करने के लिए बहुत अधिक मात्रा में पैसे खर्च करती हैं. आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान यह स्पष्ट हो गया था जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में और सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी रिटेन… मैच फीस की शुरुआत और 2 साल का बैन, IPL 2025 से पहले बने 8 बड़े नियम
जेसन रॉय ने नाम लिया था वापस
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने निजी कारणों से आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें पिछले सीजन में 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2024 सीजन से पहले नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2018 से अपना नाम वापस ले लिया था. हालांकि, यह चोट के कारण हुआ था. इन्हीं वाकयों को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने कड़े नियम की मांग की थी. अब आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उस पर मुहर लगा दी है.