ipl auction 2025 will kl rahul to be purchased by rcb franchise post on x fans went crazy | केएल राहुल को खरीदने वाली है RCB? IPL ऑक्शन से 24 घंटे पहले फ्रेंचाइजी के पोस्ट से मची खलबली

admin

ipl auction 2025 will kl rahul to be purchased by rcb franchise post on x fans went crazy | केएल राहुल को खरीदने वाली है RCB? IPL ऑक्शन से 24 घंटे पहले फ्रेंचाइजी के पोस्ट से मची खलबली



Will RCB by KL Rahul? : जेद्दा में होने वाले मेगा आईपीएल ऑक्शन के लिए अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. 24 और 25 नवंबर, दो दिन ऑक्शन के लिए तारीखें तय हुई हैं. इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसे देख फैंस ने उनके RCB में जाने की मुहर लगा दी. बता दें कि केएल राहुल पिछले तीन सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रहे, लेकिन आगामी ऑक्शन से पहले LSG ने उन्हें रिटेन न करने का बड़ा फैसला लिया, जिसके बाद वह 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल हुए हैं.
बड़ी रकम मिलने का दावेदार केएल राहुल
केएल राहुल उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी रकम हासिल करने के प्रबल दावेदार हैं. राहुल के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में शामिल होने की अफवाहें जोरों पर हैं. अब ऑक्शन से कुछ घंटे पहले RCB उनका एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देख फैंस मान रहे हैं कि इस स्टार बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ही खरीदने वाली है.
RCB का पोस्ट
आरसीबी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर केएल राहुल के एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव का वीडियो शेयर किया, जिसमें कैप्शन लिखा, ‘क्लासी राहुल जिसे हम सभी जानते हैं.’ केएल राहुल के इस पोस्ट के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये संकेत है कि RCB आईपीएल 2025 की ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए पूरी ताकत लगाने जा रहे हैं.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 23, 2024
फैंस ने लगा दी मुहर
RCB द्वारा पोस्ट किए गए पोस्ट पर कई फैंस कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘घर वापसी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कोड रेड स्वीकृत.’ कुछ यूजर RCB से अपील कर रहे हैं कि केएल राहुल को ऑक्शन में किसी भी कीमत पर खरीदना. इसे लेकर एक फैन ने लिखा, ‘हमें कल दोपहर निराश मत करना RCB! तुम्हें पता है क्या करना है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘किसी भी तरह तुम्हें उसे कल खरीदना ही होगा.’
— oxygen (@PBora146B) November 23, 2024
— ravi (@craviteja135) November 23, 2024
— V Naveen Kumar (@imVNaveen) November 23, 2024
—  (@Hoysalg) November 23, 2024
राहुल ने हाल ही में दिया ये बयान 
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में केएल राहुल ने हाल ही में कहा कि जिस आईपीएल फ्रेंचाइजी में उन्होंने अपना सबसे ज्यादा समय बिताया, वह RCB थी. उन्होंने कहा, ;मुझे RCB में खेलना सबसे ज्यादा पसंद था. यह घर जैसा है. आपको घर पर बहुत समय बिताने का मौका मिलता है. मैं चिन्नास्वामी को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. मैं वहां खेलते हुए बड़ा हुआ हूं. तो, हां, मुझे RCB में खेलना वाकई बहुत पसंद था.’ बता दें कि केएल ने 2013 में विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए आरसीबी के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया. उन्होंने 2016 में विराट कोहली की टीम से फिर से जुड़ने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद में दो साल बिताए. 2016 में राहुल ने 14 मैचों में 397 रन बनाकर आरसीबी को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं राहुल
केएल राहुल वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का हिस्सा हैं. वह कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. दूसरी पारी में वह अच्छी फॉर्म में दिखे और दूसरे दिन स्टंप्स तक 62 रन बनाकर नाबाद लौटे.



Source link