IPL Auction 2025 may happen in Singapore not Saudi Arabia BCCI planning revealed | सऊदी अरब नहीं…इस खूबसूरत शहर में होगा IPL का ऑक्शन! BCCI की प्लानिंग का हुआ खुलासा

admin

IPL Auction 2025 may happen in Singapore not Saudi Arabia BCCI planning revealed | सऊदी अरब नहीं...इस खूबसूरत शहर में होगा IPL का ऑक्शन! BCCI की प्लानिंग का हुआ खुलासा



IPL Auction 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन की तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड ने रिटेंशन को लेकर नियम जारी कर दिए हैं. 31 अक्टूबर तक फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. उसके बाद नवंबर के आखिरी हफ्ते में मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. हालांकि, बोर्ड अभी तक ऑक्शन के लिए शहर का चयन नहीं कर पाया है. 
इस शहर में हो सकता है आईपीएल ऑक्शन
हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि इस बार ऑक्शन सऊदी अरब में होगा. अब यह रिपोर्ट सामने आई है कि मेगा ऑक्शन के लिए सऊदी अरब के साथ एक नए देश पर विचार कर रहा है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों ने मेगा ऑक्शन के लिए सिंगापुर को इसके लिए चुना गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सऊदी अरब के नाम पर अभी भी विचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बाबर, शाहीन, नसीम…पीसीबी ने किसी को नहीं बख्शा, एक झटके में कर दिया टीम से बाहर
जल्द हो सकता है अंतिम फैसला
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सऊदी अरब के शहर रियाद और जेद्दाह स्थानों में से एक हो सकते हैं, लेकिन उच्च लागत बीसीसीआई द्वारा स्थान पर अंतिम निर्णय लेने में देरी कर सकती है. अब एक हालिया रिपोर्ट ने सिंगापुर को भी इस सूची में शामिल कर लिया है. अगले कुछ हफ्तों में जगह को लेकर अंतिम फैसला हो जाएगा. फ्रैंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेंशन की योजना बना रही है. आईपीएल इतिहास में पहली बार पिछली बार ऑक्शन का आयोजन विदेश में किया गया था.
ये भी पढ़ें: बड़े टूर्नामेंट के लिए किया गया टीम इंडिया का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप विजेता प्लेयर बना कप्तान
2008 से 2024 तक आईपीएल ऑक्शन के मेजबान शहर
2008: मुंबई2009: गोवा2010: मुंबई2011: बेंगलुरु2012: बेंगलुरु2013: चेन्नई2014: बेंगलुरु2015: बेंगलुरु2016: बेंगलुरु2017: बेंगलुरु2018: बेंगलुरु2019: जयपुर2020: कोलकाता2021: चेन्नई2022: बेंगलुरु2023: कोच्चि2024: दुबई.



Source link